एक्ट्रेस रवीना टंडन से जानें काली पड़ी कोहनियों से छुटकारा पाने का आसान उपाय

एक्ट्रेस रवीना टंडन की सुंदरता और एक्टिंग के कायल सभी हैं। आजकल रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई घरेलू नुस्खों से जुड़ी जानकारी देती हैं। हाल ही में रवीना टंडन ने एक आसान और बेहतरीन नुस्खा बताया हैं जिसकी मदद से काली कोहनी और काले घुटने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसमें रवीना ने कहा कि काली पड़ी कोहनी को गोरा करने के लिए आप को सिर्फ एक संतरा चाहिए। संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जिसे स्किन पर लगाने से बहुत से फायदे होते हैं तो इस तरह आप इस आसान से घरेलू नुस्खे से अपनी कोहनी की डलनेस को दूर कर सकते हैं।

ऐसे करें संतरे का यूज

- एक संतरा लें।
- उसे 2 भागों में कांट लें।
- संतर के छिलके न उतारें।

- फिर इसे ऐसे ही अपनी कोहनी पर लगाएं।
- कटे हुए संतरे की कोहनी के काली जगह पर मसाज करें।
- ऐसा करने से आपकी काली कोहनी भी गोरी हो जाएगी और आपकी स्किन भी सॉफ्ट रहेगी।