इस तरह घर पर ही तैयार करें बालों के लिए शैंपू, मिलेगा पोषण

हर महिला की चाहत होती हैं खूबसूरत और घने बाल। इस चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं बाजार में उपस्थित कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई प्रोडक्ट्स में उपस्थित केमिकल आपके बालों को कमजोर कर सकता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही बने शैंपू से जुड़ी जानकारी लेकर आए है जो बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान कर डैंड्रफ, हेयर फॉल जैसी सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाता है। तो आइये जानते हैं इस शैंपू को बनाने के बारे में।

आवश्यक सामग्री

शिकाकाई पाउडर - 1 टेबलस्पून
रीठा पाउडर - 1 टेबलस्पून
आंवला पाउडर - 3/4 टेबलस्पून
नीम पाउडर - 1/2 टेबलस्पून
पानी - 1 कप

बनाने की विधि

- एक पैन पानी को गर्म करें।
- उसके बाद पानी में शिकाकाई, आंवला, रीठा और नीम पाउडर डालकर कर मिक्स करें।
- इसे लगभग 10 मिनट तक उबालें।
- आपका शैंपू बनकर तैयार है। इसे ठंडा कर एयर टाइट कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें।
- इस शैंपू को 1 हफ्ते के लिए यूज करें।
- आप चाहें तो शैंपू में खुशबू के लिए इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

- सबसे पहले सूखे बालों पर थोड़ा शैंपू लगाकर मसाज करें।
- अब बालों को हल्का गीला कर थोड़ा शैंपू लगाकर मसाज करें।
- अब आम शैंपू की तरह बालों को धोएं।