आपके रूखे-सूखे पैरों को पेडिक्‍योर से बनाए खूबसूरत, घर पर ही करें इस तरह

महिलाएं अपनी खूबसूरती पर बहुत ध्यान देती है। खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी हैं की शरीर का अंग खूबसूरत दिखे। महिलाएं अपने रूखे-सूखे पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पेडिक्‍योर की मदद लेती हैं। इसके लिए महिलाएं पार्लर में जाना पसंद करती है। हांलाकि अभी लॉकडाउन के चलते सबकुछ बंद हैं। ऐसे में आप घर पर ही आसान तरीके से सस्ते में पेडिक्‍योर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं पेडीक्‍योर करने की आसान विधि के बारे में।

नेल पॉलिश हटाकर नाखूनों को ट्रिम करें

नाखूनों पर लगी पुरानी नेल पॉलिश को नेल रिमूवर की मदद से हटा दें। उसके बाद अपनी पसंदीदा लंबाई और आकार के अनुसार नाखूनों को काटें और फाइल करें।

अपने पैरों को भिगोएं

अपने नाखूनों पर थोड़ी क्रीम या शहद की मालिश करें। फिर इन्‍हें गर्म साबुन के पानी में डुबोएं। पानी में ताजे नींबू की कुछ स्लाइस डालें। नींबू से स्‍किन डी-टैन होगी। जबकि शहद पैरों को मॉइस्चराइज करेगा। पैरों को भिगोने से गंदगी जल्‍दी साफ होती है।

स्क्रब करें

एक बार त्वचा और नाखून के नरम हो जाने के बाद ब्रश की मदद से नाखूनों को साफ करें। उसके बाद एड़ी पर डेड स्‍किन को हटाने के लिए प्यूमिक स्टोन का उपयोग करें। नाखूनों को साफ करने के लिए घर में पड़ा एक पुराना टूथब्रश यूज करें। इस पर थोडा-सा शैंपू लगाएं और उपयोग करें।

DIY डीटैन

पैरों से टैनिंग हटाने के लिए नींबू के स्लाइस को अपनी त्वचा पर रगड़ें। यही पीले पड़ चुके नाखूनों पर भी काम करता है। इस प्रक्रिया के बाद अपने पैरों को एक सूखी तौलिया से पोंछ लें।

अपने पैरों को स्क्रब करें

लूफा की मदद से डेड स्‍किन हटाएं। अगर आपके पास लूफा नहीं है तो 1 चम्मच नींबू + 2 चम्मच चीनी और ½ चम्मच जैतून का तेल मिलाकर पैरों को स्‍क्रब करें। ऐसा आपको 2 मिनट के लिए करना है। उसके बाद अपने पैरों को एक नरम तौलिए से पोंछ लें।

पैरों को मसाज दें

इसके लिए 3 चम्मच गर्म नारियल तेल का उपयोग करें। पांच मिनट तक तेल से मालिश करें। फिर 5 मिनट के लिए अपने पैरों पर गर्म तौलिया लपेटें और फिर अतिरिक्त तेल को पोंछ लें।

नेल पेंट लगाएं

नाखूनों पर बेस कोट लगाएं और उसको सूखने दें। फिर तीन स्ट्रोक के साथ अपनी पसंद के नेल कलर को लगाएं। आखिर में रंग को पक्‍का करने के लिए एक लास्‍ट कोट और लगाएं।