गर्मी में टैनिंग से परेशान? घर पर बनाएं पपीते का नैचुरल फेस पैक और पाएं दमकती त्वचा – शहद और दूध से मिलेगा डबल ग्लो!

गर्मी के बढ़ते प्रकोप की वजह से हमारी त्वचा पर टैनिंग होना एक आम समस्या बन गई है। धूप में निकलते ही स्किन का रंग फीका पड़ने लगता है और चेहरे की चमक जैसे खो सी जाती है। ऐसे में लोग टैनिंग हटाने के लिए महंगे-महंगे टैन रिमूवल ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन ज़रूरी नहीं कि हर बार इनका असर दिखे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पपीते में छिपा है ऐसा नैचुरल जादू, जो ना सिर्फ आपकी सेहत बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद है। तो चलिए, जानते हैं कैसे इस गुनकारी फल से बनाएं एक असरदार फेस पैक।

कैसे बनाएं फेस पैक?

सबसे पहले एक कटोरी में पके हुए पपीते को अच्छी तरह से मैश कर लीजिए, जब तक वह पूरी तरह से स्मूद न हो जाए। अब इसी कटोरी में एक चम्मच शहद मिलाएं, जो स्किन को मॉइश्चर देता है और चेहरे को सॉफ्ट बनाता है। इसके बाद थोड़ा सा दूध डालें, जो नैचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है और स्किन को गहराई से साफ करता है। अब इन तीनों चीज़ों को अच्छे से मिक्स करें ताकि एक स्मूद और क्रीमी पेस्ट तैयार हो जाए। आपका 100% केमिकल फ्री, घर का बना फेस पैक तैयार है।

इस्तेमाल करने का तरीका

इस नेचुरल फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं ताकि स्किन में यह अच्छे से समा जाए। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे करीब 20 मिनट तक ऐसे ही लगे रहने दें। 20 मिनट बाद ताजे पानी से अपना चेहरा धो लें। जब आप शीशे में खुद को देखेंगे, तो चेहरे पर एक अलग ही ताजगी और निखार महसूस करेंगे। लेकिन ध्यान रहे, इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि कोई एलर्जी या रिएक्शन न हो।

दूर हो जाएगी टैनिंग

पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम और विटामिन्स स्किन की डेड सेल्स को हटाकर नयी चमकदार त्वचा को बाहर लाते हैं। यह फेस पैक टैनिंग को धीरे-धीरे हटाने में बेहद कारगर है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई या बेजान लगती है, तो ये पैक उसे मॉइश्चर और ग्लो देने का भी काम करेगा। हफ्ते में 2-3 बार इसे इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ना सिर्फ साफ और फ्रेश लगेगी, बल्कि लंबे समय तक नैचुरल ब्राइटनेस भी बनी रहेगी। तो इस गर्मी, अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें पपीते का ये फेस पैक और पाएं बेदाग, चमकदार त्वचा बिना किसी केमिकल के।