इन 3 तरीकों से हटाए चहरे पर लगा मेकअप, बिना साइड इफेक्ट के काम होगा आसान

खूबसूरत दिखने की चाहत हर लड़की को होती है और खासतौर से इस शादी-समारोह के सीजन में। इसके लिए लड़कियां आपकी स्किन पर भरपूर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसे हटाते समय उतनी ही तकलीफ होती है। इन मेकअप प्रोडक्ट्स में केमिकल होने की वजह से ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से बिना साइड इफेक्ट के आप आसानी से मेकअप हटा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

बेबी ऑइल या नारियल तेल

बेबी ऑइल या नारियल का तेल मेकअप हटाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा सॉफ्ट रहती है और पोर्स टाइट रहते हैं। ये चेहरे पर ढ़ीलापन नही आने देते।

स्टीम का यूज

स्टीम का यूज करके भी मेकअप छुड़ाया जा सकता है। एक बर्तन में पानी उबाल लें और फिर चेहरे को तौलिये से ढककर भाप लें। भाप के इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी और मेकअप के कण आसानी से निकल जाते हैं।

ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल

बादाम के तेल या ऑलिव ऑयल को थोड़ा सा हाथों पर लेकर चेहरे पर मसाज करें। वेट टिशू या कॉटन से उसे रिमूव कर दें। मेकअप छुड़ाने का ये एक कारगर उपाय है। इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकदार बनेगी और स्किन नॉरिश होगी।