गोरापन बढ़ाने के लिए चेहरे पर लगाए ये 3 घरेलू फेस पैक, बचेगा पार्लर का खर्चा

तेज धूप, बढ़ता प्रदूषण और धूल-मिट्टी चेहरे कि रंगत को फीका कर देते हैं। यहां तक कि कुछ लड़कियों का चेहरा लाख बचाने के बाद भी सांवला पड़ने लगता है। ऐसे में घरेलू फेस पैक त्वचा का ग्लो बढ़ाने में मदद करते है। आज हम आपको कुछ घरेलू फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिसे लगाते ही आपके चेहरे पर फेशिायल वाला ग्‍लो आ जाएगा। यहां जानें इन्‍हें बनाने की विधि-

# शहद और नींबू फेस पैक

शहद में विटामिन, मिनरल्‍स, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और कुछ एंजाइम होते हैं जो स्‍किन की अंदर से सफाई करते हैं। इस पैक को लगाने से न सिर्फ चेहरे के मुंहासे रोकने में मदद मिलती है बल्‍कि चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो भी आता है। नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे को गोरा बनाने में मदद करता है।

फेस पैक बनाने के लिये सामग्री-


1 चम्मच शहद
नींबू के रस की कुछ बूंदें

बनाने की विधि-


- एक चम्मच शहद में नींबू के रस की 3-4 बूंदें मिलाएं।
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को 20 मिनट के बाद धो लें।

ध्यान दें: नींबू का रस आपकी त्वचा को संवेदनशील बना सकता है। इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगा लें।

# एलोवेरा, नींबू, और हनी फेस पैक

एलोवेरा का फेस पैक मुंहासे को रोकने में मदद करता है। इसे अगर नींबू और शहद के साथ मिला कर लगाया जाए तो स्‍किन पर ग्‍लो आता है। दमकती त्वचा के लिए एलोवेरा एक वरदान की तरह है। त्वचा को माइश्चराइज करने के साथ-साथ यह त्वचा से जुड़ी कई बीमारियों को भी दूर रखता है।

फेस पैक बनाने के लिये सामग्री-

2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद

पैक बनाने की विधि-


- एलोवेरा जेल, नींबू का रस और शहद को सीमित मात्रा में मिलाएं।
- पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
- पैक को 15 मिनट चेहरे पर रखने के बाद सादे पानी से धो लें।

# टमाटर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

टमाटर में लाइकोपीन होता है जो आपकी त्वचा को यूवी रेज से बचाता है। मुल्तानी मिट्टी में त्वचा को साफ करने वाले गुण हैं। यह त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिये जानी जाती है।

फेस पैक बनाने के लिये सामग्री-

1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 बड़े चम्मच टमाटर का रस

पैक बनाने की विधि-


- मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस को एक कटोरे में मिलाएं। जब तक अच्छा पेस्ट न बन जाए तब तक इसे फेटते रहें।
- फिर चेहरे पर फेस पैक लगाएं और इसे सूखने दें।
- पैक सूखने के बाद इसे पानी से धो लें।