शैंपू से पहले लगाएं ये नैचुरल हेयर मास्क, बाल रहेंगे केमिकल्स के नुकसान से सुरक्षित और बनेंगे रेशमी-सॉफ्ट

आजकल बालों से जुड़ी परेशानियां हर किसी को परेशान कर रही हैं — खासकर बालों का रूखापन, झड़ना या समय से पहले सफेद होना। इसका एक बड़ा कारण है – शैंपू और कंडीशनर में मौजूद केमिकल्स, जो धीरे-धीरे बालों की नेचुरल चमक और मजबूती छीन लेते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल फिर से हेल्दी, स्मूद और चमकदार दिखें, तो आपको शैंपू करने से पहले एक खास हर्बल हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए। यह न सिर्फ बालों को जड़ों से पोषण देगा बल्कि केमिकल्स के दुष्प्रभाव से भी बचाएगा। आइए जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका।

घर पर बनाएं नैचुरल हेयर मास्क

इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको चाहिए —

गुड़हल (हिबिस्कस) के फूल और पत्तियां

एलोवेरा जेल – 2 चम्मच

प्याज का रस – 2 चम्मच

सबसे पहले प्याज को मिक्सर में पीसकर उसका रस छान लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल, गुड़हल के फूल और पत्तियों को डालकर एक साथ पीस लें। कुछ ही मिनटों में यह मिश्रण गाढ़ा और हल्का काला रंग का हो जाएगा। इस पेस्ट को किसी कांच के बर्तन में रखें ताकि यह किसी मेटल या प्लास्टिक से रिएक्ट न करे।

ऐसे लगाएं हेयर मास्क

शैंपू करने से पहले इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं। लगाने के बाद चाहें तो सिर को किसी पॉलीबैग या शॉवर कैप से ढक लें ताकि मास्क नमी बनाए रखे और बालों में गहराई से असर कर सके। इसे लगभग 45 मिनट से 1 घंटे तक लगाए रखें। फिर बालों को सादे पानी से धोएं और उसके बाद हल्के शैंपू से साफ करें।

हेयर मास्क के बेहतरीन फायदे

गुड़हल के फूल में मौजूद अमीनो एसिड बालों की जड़ों को पोषण देता है और नई ग्रोथ बढ़ाता है। यह बालों में नैचुरल शाइन लाने के साथ-साथ समय से पहले सफेद होने से भी रोकता है।

एलोवेरा जेल ड्राई स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है और स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस करता है, जिससे खुजली और डैंड्रफ की समस्या नहीं होती।

प्याज का रस बालों में कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे बाल जड़ से मजबूत होते हैं और झड़ना कम होता है।

इस हर्बल हेयर मास्क का नियमित इस्तेमाल बालों को रेशमी, मुलायम और चमकदार बनाता है। साथ ही यह केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसान से भी उन्हें सुरक्षित रखता है।

सावधानी: अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है या किसी सामग्री से एलर्जी है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।