कई लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी के साथ होती हैं जो उन्हें एनर्जी देने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही कॉफ़ी आपके स्किन को निखार देने का काम भी करती हैं। जी हां, कॉफी है एक अच्छा एक्सफोलिएटर है जिसके इस्तेमाल से चेहरे पर दाग-धब्बे, डेड स्किन और मुहांसे आदि को दूर करने में मदद मिल सकती हैं। एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर कॉफी स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाती है और आपके रोमछिद्रों में जमा गंदगी को दूर करती है। चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन कंट्रोल होता है। आप कॉफी का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर भी कर सकते हैं। आज हम आपको कॉफी से बने कुछ स्क्रब की जानकारी देने जा रहे हैं जो स्किन को नेचुरल निखार देने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन कॉफी स्क्रब के बारे में...
शक्कर और कॉफी का स्क्रब इसे बनाने के लिए आपको चाहिए कॉफी पाउडर, नारियल की शक्कर, जैतून का तेल, नींबू का रस। इसे बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में अप्लाई करें। 5 से 7 मिनट के बाद साफ करें। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसी के साथ फेस स्क्रब में मौजूद कैफिन डार्क अंडर आई को साफ करता है।
नींबू और कॉफी का स्क्रबचेहरे पर कॉफी और नींबू का स्क्रब बनाकर लगाया जा सकता है। इसके लिए जरूरत के अनुसार कॉफी और बराबर मात्रा में नींबू का रस लेकर मिला लें। इसे चेहरे पर तकरीबन 5 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें। इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार किया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप बारीक कॉफी ही लें और इसे छुड़ाते हुए चेहरे पर तेजी से ना घिसें।
दही और कॉफी का स्क्रब फेस स्क्रब बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी और 1 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे त्वचा की मसाज करें। इसे त्वचा पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को गर्म पानी से धो लें। आप हफ्ते में इस स्क्रब का इस्तेमाल 1 से 2 बार कर सकते हैं। ये रूखी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
चावल आटा और कॉफी का स्क्रबएक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर के साथ 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। अब इसमें 2 चम्मच गुनगुना पानी डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। लीजिए तैयार है आपका कॉफी स्क्रब। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने के लिए छोड़ दें। अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। फिर फेस पर मॉइश्चराइजर लगाएं। एक्ने-प्रोन स्किन वाली महिलाओं को बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।
शहद और कॉफी का स्क्रबएंटी एजिंग स्किन पाने के लिए आप कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर में शहद मिलाना है। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। कुछ देर के लिए हाथों से स्क्रब करें फिर चेहरे को धो लें। आप इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार आसानी से कर सकते हैं।
हल्दी और कॉफी का स्क्रबइस फेस स्क्रब को बनाने के लिए आपको कॉफी पाउडर, दही और हल्दी की जरूरत पड़ेगी। एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर और हल्दी पाउडर लें। इसमें दही मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। इससे त्वचा की मसाज करें। इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें। आप ग्लोइंग त्वचा को लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं। यह स्क्रब त्वचा में मौजूद गंदगी को साफ करता है। जिससे एक्ने की समस्या कम हो सकती है।
खीरा और कॉफी का स्क्रबखीरे और कॉफी के कोंबिनेशन के बारे में आपने पहले शायद ही सुना होगा। अच्छी बात यह है कि आपको इसे खाना नहीं बल्कि चेहरे पर लगाना है। इस कॉफी स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी लेकर उसमें खीरे का रस मिला लें। स्क्रब आपको गाढ़ा बनाना है इस बात का ध्यान रखें। इस स्क्रब को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें। आप यह स्क्रब हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
नारियल तेल और कॉफी का स्क्रबऑयली त्वचा वालों के लिए स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में आधा चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच नारियल का तेल, शहद और नींबू का रस मिलाएं। इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं। इस स्क्रब को त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें। इसके बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 बार इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओटमील और कॉफी का स्क्रबइस कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करने से त्वचा से इन्फ्लेमेशन खत्म होता है साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को भी खत्म करता है। आधा चम्मच कॉफी पाउडर और आधा चम्मच ओटमील पाउडर में लगभग एक चम्मच दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक के लिए रहने दे। चेहरे को धोने से पहले हल्के हाथों से अपने चेहरे को इस मास्क के साथ स्क्रब करें और बाद में चेहरा अच्छे से धो लें। आप इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।