लड़कों के लिए बेहतरीन रहेगा इन चीजों से बना फेसपैक, दूर होगी हर परेशानी

लड़कों की हमेशा शिकायत रहती थी कि उन्हें अपने चहरे पर ध्यान देने का समय नहीं मिल पाता हैं जिस वजह से चहरे की सुंदरता नहीं बढ़ पाती हैं। लेकिन लॉकडाउन के इस समय में लड़कों के पास वक्त ही वक्त है अपने चहरे की सुंदरता में निखार लाने के लिए। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा फेसपैक लेकर आए हैं जो लड़कों की त्वचा के लिए बेहतरीन साबित होगा और चहरे से जुड़ी हर परेशानी दूर होगी। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- दो आलू
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

इस्तेमाल की विधि

- सबसे पहले एक आलू लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब एक-एक टुकड़े को स्कविजर से दबाएं और इससे निकलने वाले रस को एक कटोरी में इकट्ठा करें।
- जब आलू रस इकट्ठा हो जाए तो एक प्लेट में मुल्तानी मिट्टी लें।
- अब मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें।
- ध्यान रहे कि आलू का रस एक निश्चित मात्रा में ही मिला हो ताकि यह एक पेस्ट के रूप में ही बने, जिसका इस्तेमाल चेहरे पर किया जा सके।
- अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
- जब यह फेस पैक चेहरे पर सूख जाए तो इसे पानी से धो लें और किसी मुलायम तौलिया से चेहरे पर मौजूद पानी को हल्के हाथों साफ करें।
- आप चाहें तो चेहरे पर किसी मॉइस्चराइजर क्रीम को भी लगा सकते हैं।
- इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करके इससे होने वाले फायदे को खुद ही देख सकते हैं।