मैनीक्योर करते समय ना करें ये गलतियां, लुक को कर सकती हैं खराब

खुद को सुंदर दिखाने के लिए चहरे के अलावा भी कई चीजों का ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। खासतौर से सुंदर और मुलायम हाथ पाने के लिए मैनीक्योर करना चाहिए। लॉकडाउन के समय पार्लर बंद होने की वजह से महिलाओं नें अपने सौन्दर्य से जुड़े हर काम घर पर ही किए हैं जिसमें मैनीक्योर भी शामिल हैं। आपको मैनीक्योर करने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत हैं। आपकी कुछ गलतियों के कारण आपका मैनीक्योर और हाथ खराब भी हो सकते है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहें है जिन्हें ध्यान में रख हाथों को सुंदर लुक दिया जा सकता हैं।

टूल्स को क्लीन ना करना

मैनीक्योर करने के लिए आप कई तरह के टूल्स का उपयोग करते हैं। जो बिना सफाई के होते हैं, ये आपके लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। बिना धोए उपकरण का उपयोग करने से उसमें मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया आपको हाथों व नाखूनों को संक्रमित कर सकते हैं। इसलिए पहले उपकरणों को कीटाणुनाशक चीजों से धोकर टूल्स को डिसइंफेक्ट करें और इस्तेमाल के बाद भी उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही रखें।

बेसकोट का उपयोग नहीं करना

मैनीक्योर करने से पहले बेस कोट का उपयोग करना काफी जरूरी होता है, जो महिलाएं नही करती हैं। बेस कोट का उपयोग आपके नेल्स के लिए एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है। इस लिए हर बार मैनीक्योर करते हुए नेलपेंट लगाने से पहले बेस कोट को जरूर लगाएं।

नाखूनों को फाइलिंग आगे पीछे करना

नाखूनों को बफर करते समय, अधिकांश महिलाएं अच्छा शेप देने के चक्कर में फाइल को आगे पीछे करके रगड़ देती हैं, जिससे नाखून कमजोर होने के साथ जड़ों पर छोटी-छोटी दरारें पड़ जाती हैं, जो भले ही दिखाई ना देती हो लेकिन जब आप नेल पॉलिश लगाते हैं, तो यह उन दरारों में भर जाता है, जो नाखून के लुक को खराब कर देता है। यदि आप नाखून का लुक अच्छा पाना चाहती हैं तो बफर का इस्तेमाल एक तरफ से करें।

क्यू−टिप का इस्तेमाल

जब भी आप नेलपेंट लगाए तो क्यू−टिप का इस्तेमाल ना करें इससे कॉटन के छोटे−छोटे स्टैंड्स आपकी नेल पॉलिश में चिपक जाते हैं,जो आपके नाखून के लुक को खराब कर देते हैं। क्यू−टिप की जगह आप बेहद पतले मेकअप ब्रश या फिल नेलपेंट रिमूवर का उपयोग करें। किनारों के आसपास नेल पॉलिश का उपयोग नहीं करना चाहिए।

नेल पॉलिश का उपयोग

ज्यादातर महिलाएं नाखूनों को शार्प नही करती हैं, और सीधे नेल पेंट लगा लेती हैं। जिससे नाखून और नेल पॉलिश के बीच पानी फंस जाता है, वहां जाकर चिपक जाता है इसलिए, अपना मैनीक्योर करते समय नाखून के इन किनारों के आसपास नेल पेंट का उपयोग करना न भूलें।

नाखूनों को ठंडे पानी में डालें

नेल पेंट लगाने के बाद आप बर्फ के पानी में अपने नाखून को डालें, इससे नेल पेंट जल्दी और आसानी से सूखता है। यह बात तो हर कोई जानता है कि नेल्स पर नेलपॉलिश का उपयोग करने के बाद इसे सुखाने के लिए उँगलियों को ठंडे पानी में डाल लेना चाहिए। क्योंकि, ठंडे पानी के कारण नेल पेंट जल्दी सूख जाते हैं और यह जल्दी फैलता भी नहीं है।

क्यूटिकल्स को काटना

नाखूनों को काटते समय काफी ध्यान देना चाहिए। यदि आप काफी किनारे से नाखूनों को काटते हैं तो त्वचा के कट जाने का डर ज्यादा होता है, ऐसे में इन्फेक्शन फैल सकता है। इसलिए नाखूनों को सीधे-सीधे काटना सबसे अच्छा तरीका है। इसके बाद अगल-बगल से कट करें।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)