गर्मियों के इस मौसम में आम का स्वाद लेना सभी पसंद करते हैं और बड़े चाव से इसे खाते हैं। रसीला आम लाजवाब स्वाद देता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्वादिष्ट आम आपके चहरे की चमक को बढ़ाने का काम भी करता हैं। जी हाँ, आम में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपकी त्वचा को हानिकारक पदार्थों से बचाकर आपके चहरे पर चमक लाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको आम से बने कुछ फेसपैक बताने जा रहे हैं जो आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन फेसपैक के बारे में। आम और बेसन पैक
यदि धूप के कारण आपकी स्किन टैन हो गई है तो यह पैक ज़रूर ट्राई करें। इसे बनाने के लिए 4 चम्मच आम के गूदे में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। उंगलियों से मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। अच्छी तरह सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें। त्वचा विशेषज्ञों के मुताबिक बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, दही टैनिंग कम करने और शहद स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है। आम और गुलाब जल फेस मास्क
गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट और ठंडा रखने के लिए आप यह फेस मास्क लगा सकती हैं। इसे बनाने के लिए 1 पके हुए आम को काटकर उसका गूदा बना लें। इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाकर मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो पानी से धो लें। यह पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही एजिंग साइन्स को भी कम करता है। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने वालों का मानना है कि यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेस्ट है।