चहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मेकअप की मदद ली जाती हैं जो चहरे का आकर्षण बढ़ाने का काम करता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं यह जानना की मेकअप किस तरह किया जाए। जी हां, मेकअप अपना असर तभी दिखाता हैं जब उसे त्वचा के अनुरूप किया जाए। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं ऑयली स्किन के बारे में। ऑयली स्किन की महिलाओ को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। हम आपको ऑयली स्किन पर मेकअप करने के टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह आपका चेहरा दमकाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है ऑयली स्किन पर मेकअप किस तरह किया जाए।
क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजस्किन ड्राई हो या ऑयली, स्वस्थ त्वचा के लिए स्किन को साफ रखना आवश्यक है। एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि त्वचा को साफ रखने से या स्किन क्लींजिंग करने से मुहांसों की समस्या से बचाव हो सकता है। हालांकि, ध्यान रहे ऑयली स्किन को सूट करता हुआ ही क्लींजर लें। अन्य त्वचा की तरह ही ऑयली स्किन को भी क्लींजिंग और टोनिंग के साथ-साथ मॉइस्चराइजिंग की भी आवश्यकता होती है। मॉइस्चराइजर त्वचा में जलन जैसी समस्याओं को कम कर सकता है और त्वचा में उचित नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसीलिए मेकअप करने से पहले त्वचा की उचित सफाई करना न भूलें और साथ ही मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करें।
गुलाब जल का स्प्रेमेकअप करने से पहले गुलाब जल को अपने चेहरे और गर्दन पर स्प्रे करें और इसे सूखने दें। गुलाब जल का उपयोग त्वचा को दिनभर तरोताजा बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह त्वचा के अत्यधिक तेल को नियंत्रित करने में और त्वचा के पीएच को संतुलित करने में सहायक हो सकता है। इतना ही नहीं यह एक्ने की परेशानी से भी बचाव करने में उपयोगी हो सकता है।
प्राइमर जरूर लगाएंमेकअप शुरू करने से पहले चेहरे पर प्राइमर का उपयोग जरूर करें। दरअसल, प्राइमर फाउंडेशन के लिए बेस तैयार करने का काम करता है, जो त्वचा और मेकअप के बीच एक परत बनाने में मदद कर सकता है। प्राइमर मेकअप को लंबे समय तक टिकने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा, प्राइमर का इस्तेमाल करने से हाइपरपिग्मेंटेशन और चेहरे की महीन रेखाओं को कम करने में भी मदद मिल सकती है।
फाउंडेशन लगाएंप्राइमर लगाने के बारे में हमने लेख की शुरुआत में ही जानकारी दे दी थी। अब प्राइमर लगाने के बाद जब त्वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाए, तो सबसे पहले फाउंडेशन लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए आप फाउंडेशन में थोड़ा-सा मॉइस्चराइजर मिलाएं और इसे उंगली की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर बिंदु की तरह लगाएं। इसे लगाने के बाद ब्लेंडिंग स्पॉन्ज से इसे थपथपाकर ब्लेंड करें। ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से करें। ध्यान रहे कि फाउंडेशन का रंग ऐसा न हो जो आपके रंग को सूट न करें। अपने रंग के अनुरूप अच्छी गुणवत्ता वाला फाउंडेशन इस्तेमाल करें।
अब लगाएं कंसीलरकंसीलर का उपयोग आंखों के नीचे काले घेरे को छिपाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कवर करने के लिए भी कंसीलर मददगार साबित हो सकता है। फाउंडेशन लगाने के बाद आप कंसीलर लगाएं। इसे आप ब्रश या उंगली की मदद से भी लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि आपका कंसीलर आपके स्किन टोन से मैच करता हुआ हो। अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे अधिक गहरे हैं, तो इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से एक या दो नंबर ब्राइट कंसीलर चुन सकती हैं। वहीं, अगर आंखों के नीचे काले घेरे हल्के हैं, तो स्किन टोन से मैच करता हुआ ही कंसीलर खरीदें।
पाउडर की मदद से सेट करेंफाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को स्पॉन्ज से लगाते हुए मेकअप को सेट करें। इससे ऑयली स्किन ऑयल फ्री दिखती है और मेकअप काफी देर तक टिका रह सकता है। आपके चेहरे का बेसिक मेकअप हो गया है, अब जरूरत है इसमें और निखार लाने की। अब आप चाहें तो मैट ब्लश, आई शैडो, आईलाइनर, काजल और लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को पूरा कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी रंग के हिसाब से लिपस्टिक व आईशैडो का कलर चुन सकती हैं। वहीं, अगर होंठो पर गहरे रंग का लिपस्टिक लगा रही हैं, तो आंखों का मेकअप लाइट रखें। इसके अलावा, आंखों का मेकअप डार्क या स्मोकी है तो हल्के रंग का लिपस्टिक ट्राई करें। आप चाहें तो सिर्फ काजल और हल्के रंग का लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को मिनिमल भी रख सकती हैं।
सेटिंग स्प्रे से दें फाइनल लुकअब आखिरी स्टेप है सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करना। अच्छी तरह फाउंडेशन, कंसीलर और ट्रांसलूसेंट पाउडर और बाकी के आई मेकअप और लिप मेकअप को पूरा करने के बाद आखिरी में चेहरे पर सेटिंग स्प्रे का उपयोग करें। ध्यान रहे कि ज्यादा स्प्रे न करें। इसकी एक पतली परत ही काफी है। यह मेकअप को पिघलने से बचा सकती है और इसकी मदद से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है। ऑयली स्किन के लिए ऑयल-फ्री मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। सेटिंग स्प्रे को फेस से थोड़ा दूर रख कर ही स्प्रे करें।