घर पर ही बनाए यह हर्बल शैंपू, बिना साइड इफेक्ट मिलेंगे लंबे और घने बाल

आजकल देखा जाता हैं कि बाल टूटने की समस्या बहुत बढ़ गेन जिसकी मुख्य वजह बालों को सही पोषण ना मिल पाना होता हैं। ऐसे में यह महिलाओं के लिए चिंता का कारण बन जाता हैं क्योंकि बालों से उनके आकर्षण में इजाफा होता हैं। इसके लिए महिलाएं कई सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं जिनमें केमिकल होने की वजह से बालों को नुकसान हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही शैम्पू बनाने का तरीका लेकर आए हैं जिसकी मदद से बिना साइड इफेक्ट के आपको लंबे-घने बाल मिलेंगे। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- सूखा रीठा
- शिकाकाई
- आंवला
- अलसी के बीज

बनाने की विधि

- सबसे पहले सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई लेकर इन्हें मिक्सी में पीस लें।
- पीसने के बाद एक पतीले में 2 लीटर पानी लें और पिसा हुआ पाउडर पानी में मिला दें।
- पानी को तब तक उबालें जब तक पानी गाढ़ा न हो जाए।
- गाढ़ा होने के बाद गैस बंद कर दें।
- 10 मिनट से ज्यादा शैंपू को न रखें, इसे हल्का गुनगुना होने पर ही छान लें।
- अगर शैंपू ज्यादा ठंडा हो गया तो उसे छानने में आपको मुश्किल होगी।
- शैंपू को छानकर इसे किसी बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
- 2 हफ्ते में इस्तेमाल होने वाला शैंपू आप बाथरुम में रख सकती हैं।