सर्दियों के इस मौसम में देखा जाता हैं कि प्रदूषण और धूल-मिट्टी के चलते बालों की रंगत खूने लगती हैं और वे रूखे-बेजान हो जाते हैं। ऐसे में इनकी खूबसूरती को वापस पाने के लिए महिलाएं कई तरह के जतन करती है। इन्हीं उपायों में से एक हैं हेयर सीरम का इस्तेमाल जो कि बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। लेकिन देखा गया हैं कि महिलाएं इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाती जिस वजह से यह उचित परिणाम नहीं दे पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए हेयर सीरम के सही इस्तेमाल का तरीका लेकर आए हैं।
सीरम इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले बालों को अच्छी तरह धो लें और सुखाने के बाद जब आपके बाल हल्के गीले रह जाएं, तो उनमें सीरम लगाएं।
- 4 से 5 बूंद हथेली पर लें, दोनों हाथों से मिलाकर उसे तेल की तरह बालों की जड़ों से लेकर उनकी छोर तक लगाएं।
- ऐसा आपको 2 बार तक करना होगा, यदि आपके बाल घने और लंबे हैं तो आपको यह सीरम 3 बार लगाना होगा इसके साथ आपको बालों की मसाज करनी होगी।
- यदि आप सीरम अधिक मात्रा में लगाते हैं तो यह आपके बालों को चिपचिपा बना देगा जिसके कारण आपके बालों में आपके अनुसार वॉल्युम नहीं आएगी।
- ध्यान रहे कि इसका प्रयोग आप अपने बालों की लेन्थ के अनुसार ही करें अगर आपके बाल छोटे हैं तो, आपको सीरम का प्रयोग कम मात्रा में ही करें।
सीरम लगाने के बाद ध्यान रखें ये बातें
- सबसे पहले ध्यान रहे कि सीरम आपके बालों की जड़ों तक न जाए क्योंकि यह आपके बालों की जड़ों को कमज़ोर कर सकता है।
- इसको लगाने के बाद धीरे-धीरे नीचे की तरफ ब्रश करें, यह आपके बालों को जल्दी सुलझाने में मदद करेगा और वह टूटने से भी बचेगें, उसके बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह से सुखा लें नहीं तो गीले बालों में धूल-मिट्टी जल्दी लगती है।
- अगर आप हेयर स्ट्रेटनर का अधिक प्रयोग करते हैं तो, उसके इस्तेमाल से पहले सीरम लगा लें यह आपके बालों को हीट से बचाऐगा।
- अधिक मात्रा में सीरम का प्रयोग भी आपके बालों के लिए हानिकारक है यदि आप इसे कभी-कभी ही प्रयोग करें तो आपके बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।