दमकती त्वचा की चाहत सभी को होती हैं और इसके लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी किया जाता हैं। लेकिन कई लोग होते हैं जिन्हें कुदरती तरीकों की मदद से ही सुंदरता पाने की चाहत होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी बॉडी वॉश को घर ही बनाने की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से स्किन को पोषण मिलता है और डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे बनाया जाए स्ट्रॉबेरी बॉडी वॉश। आवश्यक सामग्री
- 5 स्ट्रॉबेरी - 2 चम्मच कोकोनट ऑयल - ½ कप कैसाइल साबुन - 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल - 1 चम्मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल बनाने का तरीका
स्ट्रॉबेरी बॉडी वॉश बनाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को क्रश कर लें और एक कटोरे में उसका पल्प इकट्ठा कर लें। अब इसे एक बार अच्छी तरह से मिलाए। एक एक कटोरे में हल्की आंच पर नारियल तेल को गर्म कर लें। इसके बाद इसमें पल्प डाल कर चलाएं। जब तेल हल्का गुलाबी होने लगे तब इसमें कैसाइल साबुन मिलाएं और गैस बंद कर दें।
इस मिश्रण के ठंडा हो जाने पर इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल काट कर डालकर मिला दें। अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं। आपका बॉडी वॉश बनकर तैयार है। इसे एक बोटल में भर लें और ध्यान रखें कि इस बॉडी वॉश को ठंडी और सूखी जगह पर ही रखें। इसके अलावा जब भी बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें उसे पहले अच्छे से शेक कर लें।