चहरे की सुंदरता के लिए इस तरह करें ग्रीन टी का इस्तेमाल

आप सभी यह तो जानते ही होंगे की अच्छी सेहत और वजन पर नियंत्रण के लिए ग्रीन टी का सेवन किया जाता हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसी ग्रीन टी की मदद से चहरे की सुंदरता को भी बढ़ाया जा सकता हैं। जी हां, ग्रीन टी के इस्तेमाल से चहरे पर चमक आती हैं और त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का निदान होता हैं। आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह ग्रीन टी का इस्तेमाल कर चहरे की सुंदरता को बढ़ाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

इस तरह करें घर पर ही करें फेशियल, मिलेगा दमकता चेहरा

त्वचा से जुड़े ये नुस्खें कहीं बन ना जाए आपकी परेशानी

- दो चुटकी हल्दी, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ करें और पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। बीस मिनट के बाद कॉटन में गुलाब जल लगा कर सूख चुके पैक को गीला करें। अब दोनों हाथों से मसाज करते हुए पैक को छुड़ाएं। चेहरे को ताजे पानी से धो लें। ये पैक चेहरे के पिंपल को दूर भगाने में कारगर है।

- कुछ महिलाओं के टी शेप यानि फॉरहेड, नाक और गाल के जगह की त्वचा ज्यादा तैलीय होती है और बाकि स्किन नार्मल रहती है। इस तरह की त्वचा में संतरे के छिलके और ग्रीन टी का फेस पैक फायदेमंद होता है। आधा चम्मच शहद, एक चम्मच ग्रीन टी और एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स गुलाब जल मिलाकर के पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाने के बाद सुखने दें। फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं।

- अगर आपकी त्वचा भी ड्राई है तो इस पैक का इस्तेमाल जरुर करें। ये आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएगी। दो चम्मच शहद में एक चम्मच ग्रीन टी मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन पर इस पैक को लगा लें। सप्ताह में दो बार से ज्यादा इस पैक का इस्तेमाल न करें।