चहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं और हर संभव प्रयास करती हैं कि उनके चहरे पर कभी भी कोई दाग-धब्बा ना आए। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि त्वचा के पोर्स में डर्ट या ऑयल जमा होने से पिंपल्स (मुंहासे) की समस्या आने लगती हैं जो त्वचा को भद्दा बनाती हैं। ये मुंहासे चहरे के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपचार लेकर आए हैं जिनकी मदद से पिंपल्स से राहत मिल पाएगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
नींबूएक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच पानी मिला लें। इसके बाद इसे अपने माथे पर हुए पिंपल्स पर लगा लें। इसके बाद 5 मिनट के लिए इसे माथे पर ही लगा रहने दें। इस दौरान आपको थोड़ी जलन हो सकती है, क्योंकि इस पेस्ट में नींबू हैं, जो कि एसिडिक नैचर का होता है, लेकिन आप इसकी चिंता ना करें।
टी ट्री ऑयलटी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा में हुए मुंहासों से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल के दो बूंदों में पानी मिला लें। इसके बाद एक रूई इसमें मिलाकर इसे अपने पिंपल्स पर लगा लें। इसके बाद इसे पूरी रात भर के लिए अपने चेहरे पर लगा लें और अगली सुबह अपनी त्वचा को पानी से साफ कर लें।
एप्पल साइडर विनिगरएप्पल साइडर विनिगर के साथ पानी को अनुपात में मिक्स करें। कॉटन से इसे पिंपल प्रभावित एरिया पर लगाएं। करीब दस मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें।
बेकिंग सोडाएक टीस्पून बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पिंपल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस धो लें। इसके बाद फेस पर टोनर लगाएं। ध्यान रहे कि अगर आपको बेकिंग सोडा लगाने के बाद परेशानी महसूस होती है तो तुरंत चेहरा धोएं।
लहसुनलहसुन की 3-4 कलियां लें और उन्हें पीस लें। इसे पानी के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाएं और पिंपल पर लगाएं। करीब दस मिनट रखने के बाद फेस को धो लें। यदि आपको इस पेस्ट के लगाने पर खुजली, ज्यादा जलन या स्किन में रेडनेस फील होती है तो बेहतर होगा कि तुरंत अपना चेहरा साफ कर लें।
बादाम1 चम्मच बादाम का पाउडर और 1 चम्मच बेसन ले लें और फिर इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को मुंहासों पर लगा लें और फिर 15 मिनट तक इसे छोड़ दें और फिर ठंड़े पानी से धो लें।
तरबूजताजा तरबूज का एक स्लाइस अपने पिंपल्स पर लगाएं और फिर इसे पूरी रात पिंपल पर ही लगा रहने दें। अगली सुबह अपने चेहरे को धो लें। इससे मुंहासे ठीक हो जाएंगे और आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी।
काली मिर्च½ चम्मच काली मिर्च पाउडर और पानी को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर ठंड़े पानी से इसे साफ कर लें।