सर्दियों के मौसम में त्वचा को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में शुष्क वातावरण और ठंडी हवाओं के कारण त्वचा रूखी होकर फटने लगती है। इस दौरान आपकी त्वचा की खूबसूरती छीन जाती है। ऐसे में सर्दियों में भी त्वचा को सेहतमंद बनाने के लिए क्लीनिंग की जरूरत होती है। सर्दियों में त्वचा की ड्राइनेस से छुटकारा पाने के लिए लोग कई स्किन केयर ट्रीटमेंट ट्राई करते हैं। लेकिन आप चाहे तो घर पर शहद की मदद भी ले सकते हैं। शहद को अपने मॉश्चराइजिंग कार्य के लिए जाना जाता है। इसकी खास बात यह है कि यह नमी बनाए रखते हुए त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए शहद से बने कुछ फेस मास्क लेकर आए हैं जो चेहरे को निखार देने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इनफेस मास्क के बारे में...
# शहद से मसाजसर्दियों में त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आप शहद से चेहरे पर मसाज कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा कच्चा शहद लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करें। लगभग आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप चाहें तो चेहरे पर शहद लगाकर इसे रातभर के लिए छोड़ सकते हैं। इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनेगी।
# शहद और चंदन का फेस मास्क
सर्दियों में त्वचा के कील-मुंहासों से निजात पाने के साथ-साथ स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए चंदन और शहद का फेस मास्क ट्राई करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में 2 चम्मच चंदन पाउडर में 2-3 चम्मच शहद मिलाकर फेस पर लगाएं और आधे घंटे बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।
# शहद और चीनी का फेस मास्कसर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद में चीनी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर उंगलियों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर डेड स्किन सेल्स हटेंगी और त्वचा का रूखापन दूर होगा। सर्दियों में हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
# शहद और ग्लिसरीन का फेस मास्कग्लिसरीन और शहद यह दोनों ही पदार्थ स्किन को नमी प्रदान करते हैं और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। ग्लिसीन और शहद से बने मॉइश्चराइज का प्रयोग करने से स्किन ना सिर्फ मुलायम बनती है बल्कि यह त्वचा को स्वस्थ भी बनाते हैं। ग्लिसरीन और शहद से मॉइश्चराइजर बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस पेस्ट से पांच मिनट तक अपने चेहरे पर मालिश करें। रात भर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर चेहरे को ताजे पानी से धो लें। नियमित तौर पर यह उपाय अपनाने से त्वचा में सुधार आने लगता है।
# शहद और दही का फेस मास्क
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए आप शहद और दही लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15-20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में दो-तीन बार करने से आपको मुलायम और निखरी त्वचा मिलेगी।
# शहद और नींबू का फेस मास्कत्वचा से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्या नहीं होगी, जो नींबू और शहद मिलकर ठीक न कर पाएं। इस मास्क को बनाने के लिए हमेशा ताजे नींबू के रस का ही उपयोग करें। इस फेस मास्क को बनाने के लिए, आपको बस इतना करना है कि एक छोटे कटोरे में 1 बड़ा चम्मच शहद डालें और उसमें लगभग 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। अपने चेहरे को धो लें और फेस स्क्रब का उपयोग कर इसे एक्सफोलिएट करें। फिर चेहरे पर इस मास्क को लगाएं और थोड़ी सी मालिश करें। इसे 15 - 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर मास्क को धो लें। आखिर में चेहरे पर फेस सीरम या क्रीम लगा लें।
# शहद और दूध का फेस मास्कचेहरे पर निखार लाने के लिए शहद और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही चीजें त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसके लिए दो चम्मच शहद में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। सर्दियों में रोज इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा निखरी और बेदाग नजर आएगी।
# शहद और केले का फेस मास्कशहद और केले से तैयार फेस पैक भी ड्राई स्किन की समस्या को कम करता है। इससे त्वचा पर नमी बरकरार रहती है। स्किन मुलायम होती है। एक चम्मच शहद और एक बड़ा चम्मच पके हुए केले का गूदा एक साथ मिक्स कर लें। इस फेस पैक को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।