कड़वा नीम भी कर सकता है ऐसा खूबसूरत काम, जानकार हैरान रह जाएंगे आप

हम में से बहुत से लोग ऐसे है जो अपनी हर परेशानी का इलाज दवाइयों के माध्यम से पूरा करते है। लेकिन इन दवाइयों का असर कभी होता है और कभी नही। इन्ही एक समस्याओ में से एक समस्या है त्वचा सम्बन्धित समस्या, जिसका इलाज बाज़ार की दवाओ से सम्भव नही हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे शहद और नीम के फायदे चेहरे के लिए, जिससे आपकी त्वचा निखरी निखरी सी नजर आएगी। तो आइये जानते है इस बारे में........

* यदि आप कील-मुंहासों जैसी समस्या से परेशान हैं तो आपको बाहर की महंगी दवाईयों पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं। इस फेसपैक को लगाने से आप हर समस्यां का निदान पा सकती हैं।

* नीम और शहद से बने स फेसपैक को लगाने से त्वचा में नमी आ जाती है शुष्क त्वचा के लिए यह फेस पैक काफी अच्छा उपचार है।

* शरीर पर किसी भी तरह के घाव या जलने की समस्या हो तो आप इस पेस्ट को लगा सकती हैं। शहद एक प्राकृतिक जीवाणुरोधी औषधि है जिसका उपयोग करने से हर तरह की समस्या से निजात मिलता है।

* इस फेसपैक की मदद से आप ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स से छुटकारा पा सकती हैं।

* इस फेसपैक की मदद से तेलीय त्वचा संबंधी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। तेलीय त्वचा के लिए यह फैसपैक सबसे अच्छा उपचार है।