मौसम में बदलाव के साथ ही त्वचा में भी कई तरह के परिवर्तन आने लगते हैं। मॉनसून के इस मौसम में त्वचा डल, ड्राई और काली पड़ने लगती है। त्वचा का सही ख्याल रखा जाए तो इसकी खूबसूरती को बरकरार रखा जा सकता हैं। ऐसे में ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता हैं जिससे नेचुरल ग्लो जगाने में मदद मिलती है। लेकिन आज हम आपके लिए चंदन फेसपैक लेकर आए हैं जो त्वचा में ठंडक का एहसास होने के साथ पिंपल्स, दाग-धब्बें, झुर्रियों, टैनिंग आदि स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाएगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में। आवश्यक सामग्री
चंदन पाउडर - 1 चम्मच पानी - आवश्यकतानुसारबनाने की विधि
- एक कटोरी में दोनों चीजों को डालकर अच्छे से मिलाएं। - तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। - 10 मिनट या सूखने तक इसे लगा रहने दें। - पैक के सूखने के बाद चेहरे पर थोड़ा पानी लगाकर हल्के हाथों से मसले हुए इसे साफ कर लें। - बाद में चेहरे को पानी से धो लें।