लंबे बालों की चाहत सभी को होती हैं और महिलाएं उसके लिए बाजार में मिलने वाले कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक आइटम्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वे इतने कारगर साबित नहीं होते हैं जितने कि कुदरती तरीके। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए बालों को कुदरती निखार देने और पोषण देने के लिए करी पत्ते से हेयर मास्क तैयार करने का तरीका लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में। कैसे करें हेयर मास्क तैयार?
इस बनाने के लिए एक बाउल में करी पत्ते की 10 पत्तियों को नारियल या जैतून के तेल में मिक्स करें। उसके बाद इसे गैस पर हल्का गर्म करें। तैयार तेल को मिक्सी में डालकर पेस्ट बनाएं। तैयार हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लगाते हुए पूरे बालों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं। इसे 1 घंटे तक बालों पर लगा रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।मास्क कैसे है फायदेमंद?
- यहाँ बालों की लंबाई बढ़ाएं - बालों को झड़ना रोके - सफेद बालों से दिलाएं छुटकारा - बालों की शाइन जगाएं