हर किसी की स्किन का टाइप अलग होता हैं जिसके अनुसार ही उसकी देखरेख की जाए तो अच्छे परिणाम मिलते हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं ऑयली स्किन वालों की जिनकी स्किन हर कुछ समय बाद ऑयली हो जाती हैं। गर्मियों के दिनों में तो यह समस्या और भी बढ़ जाती हैं और पसीने के कारण हालत खराब हो जाती हैं। इसमें चेहरे का चिपचिपा होना, चेहरे पर पिंपल्स होना और त्वचा के पोर्स में गंदगी का जमा होने जैसी कई दिक्कतें शामिल हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको आजमाने के बाद आपकी त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आ सकती है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
नींबू और शहद
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो एक प्रकार से एंसट्रिंजेंट की तरह ही काम करता है। नींबू में एंटीसेप्टिक जैसे तत्त्व भी पाए जाते हैं। यह स्किन में डिस्कलरेशन को होने से ठीक करते हैं और स्किन के पीएच मात्रा को भी बनाए रखते हैं। नींबू को आप चेहरे में भी लगा सकते हैं। एक बड़ा चम्मच नींबू का रस लें उसमें थोड़ा शहद और आधा चम्मच ढूध मिलाएं। इसे अपने फेस में लगा लें और 10 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें। ऐसे रोज़ करने से ऑइल की समस्या स्किन से खत्म हो जाएगी।
हल्दी का मिश्रण
एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ऑयली स्किन केयर के लिए आप इस उपाय को आजमा सकती हैं। या इसके अलावा एक चम्मच चन्दन पाउडर, दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, दो बूँद रोज ऑयल, दो बूँद लैवंडर ऑयल तथा एक चम्मच दूध, सबको मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएँ तथा सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मास्क
ऑयली स्किन को दूर करने के लिए इस मास्क का उपयोग लंबे समय से किया जाता रहा है। यह एक बहुत ही सरल मास्क है लेकिन बहुत अधिक प्रभावी है। सबसे पहले क बाउल में 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल डालकर अच्छी रह से मिक्स करके चिकना पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो इसे हाथ से भी लगा सकते हैं। 15-20 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ऑयली स्किन से जल्दी छुटकारा पाने के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार यूज करें।
दही का मास्क
दही आपके त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायता करता है क्यूंकि इसमें लेक्टिक एसिड पाया जाता है। ये आपके स्किन से एक्स्ट्रा ऑइल को निकाल देता है। जब भी फ्री बैठे हों तो एक चम्मच दही लें उसे हल्के हाथों से चेहरे में लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इसको करने से आपके फेस से एक्स्ट्रा ऑइल निकल जाएगा।
खीरा और नींबू
अगर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो खीरे और नींबू के रस का यूज करें। इसकके लिए एक कटोरी 1 बड़ा चम्मच खीरे का रस लें और इसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसे कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर अच्छी तरीके से लगाएं। कम से कम 30 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी धो लें। खीरे का रस स्किन से ग्रंथियों से ऑयल हटाने में मदद करता है। वहीं नींबू का रस पिपंल को खत्म करने में मदद करता है। अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में 2-3 बार करें।
टमाटर का रस
टमाटर में क्लेरिफाइंग, कूलिंग और एसट्रिन्जेंट जैसे तत्त्व पाए जातें हैं। ये तेल को बॉडी से निकाल देते हैं और त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं।इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन में पिम्पल्स को कन्ट्रोल करता है। इसमें आयल एब्सोर्बिंग एसिड भी पाया जाता है जो स्किन से एक्स्ट्रा आयल को सोख लेता है। इसको खाने के साथ-साथ चेहरे पर भी लगा सकते हैं। थोड़ा सा टमाटर का रस लें उसे अच्छे से पूरे चेहरे में लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। यदि रोज़ आप ऐसा करेंगे तो स्किन चमकने लग जाएगी।
ओटमील
बराबर मात्रा में ओटमील, शहद और दही मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएँ तथा 15 मिनट तक रख कर गर्म पानी से धो लें। बराबर मात्रा में ओटमील और एलोवेरा लेकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से अपनी त्वचा पर हल्के हाथों से मालिश कर के 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर पानी से चेहरे को धो लें। यह बहुत ही अच्छा ऑयली स्किन केयर टिप है।
अंडे का सफ़ेद भाग
अंडे के सफ़ेद भाग में विटामिन ए की मात्रा अधिक मिलती है।यह तेल की समस्या को कम कर देता है। इसलिए आप इसे चेहरे में लगा सकते हैं।अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से यह चहरे के अतिरिक्त तेल को हटा देता है और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है।
बेसन और टमाटर से बना मास्क
आपको एक टमाटर को आधा काटना है और फिर इसको ब्लेंड करके इसका रस निकाल लेना है। अब इस रस को एक कप बेसन में मिला लें और ऊपर से एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसके तैयार मिश्रण को अपने चेहरे पर लगभग 15 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
नींबू और केले से बना मास्क
एक केला लेना है और उसमें थोड़ा नींबू का रस और थोड़ा एक्सट्रा वर्जिन ऑयल मिलाएं। इसके बाद लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें। इससे आपको काफी मदद मिल सकती है।