सनबर्न से हुई सांवली त्वचा में लाए निखार इन घरेलू उपायों की मदद से

गर्मियों का समय चल रहा है और सूरज देवता अपनी तपन से सताए हुए हैं, जिसकी वजह से सनबर्न और सन टेनिंग की समस्या होने लगती हैं। सनबर्न की वजह से त्वचा में सांवलापन आने लगता है जो कि बड़ा अजीब लगता हैं क्योंकि आपकी त्वचा के रंग में परिवर्तन आने लगता हैं और यह आपकी खूबसूरती में कमी लाता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो सनबर्न से हुई सांवली त्वचा का निखार फिर से लौटाए। तो आइये जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में।

* प्पल साइडर विनेगर


एक कटोरी पानी में इसकी कुछ बूंदे डालकर रूई से स्किन पर लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।

* नारियल तेल


नारियल का तेल और कपूर दोनों को मिलाकर सन बर्न वाली स्किन पर लगा दें। कुछ देर बाद इसके धो दें। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आप इसका जैल लगाएं। इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज़र होती है। इससे आपकी स्किन पर बहुत जल्दी असर होता है।

* संतरे के छिलके

संतरे के छिलके दूध में पीसकर लगाएं इसमें मौजूद साइट्रिक एसिड आपकी स्किन का रंग बिल्कुल साफ दूध जैसा देता है।

* हल्दी चंदन का लेप

सनबर्न की परेशानी दूर करने के लिए आप हल्दी चंदन का लेप भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी को दूध में पेस्ट बनाकर लेप जैसा लगा ले और यह लेप आधे घंटे तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें, और जब यह सूख जाए तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें

* ओट्स

ओट्स एवं छाछ को बराबर मात्रा में लें और अच्छे से मिलाएं। ओट्स को अच्छे से मसल लें और शरीर में स्क्रब की भांति लगाने के लिए इससे एक खुरदुरा पेस्ट बनाएं। अब इस मिश्रण को लें और झुलसी हुई त्वचा पर लगाएं। कुछ देर बाद ठन्डे पानी से इसे धो लें।

* नीम और पोदीना

गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें पोदीने का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं, दस मिनट बाद धोकर बर्फ से चेहरे की मसाज करें।