सन टैनिंग की समस्या लाती है निखार में कमी, आजमाए ये घरेलू उपाय

गर्मी के दिनों में तेज धूप से चेहरे पर सन टैनिंग की समस्या होना आम बात है। जिसको दूर करने के लिए ब्यूटी पार्लर के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। कई लोग त्वचा की रंगत निखारने के लिए ब्लीचिंग क्रीम का प्रयोग करते हैं। किन्तु सभी प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट जो सन टैनिंग दूर करने के लिए प्रयोग किये जाते हैं, केमिकल्स से युक्त होते हैं। जिनका आपकी नाज़ुक त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए सन टैनिंग की समस्या को दूर करने में हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए है।

संतरे के छिलके का पाउडर एवं दूध

- संतरे के छिलके को सुखाने के बाद पाउडर बना लीजिये। इसमें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।

- इस पेस्ट को चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दीजिये। फिर हल्का नम रहने पर हीं स्क्रब करके चेहरे को ठन्डे पानी से धो लीजिये।

दही और जौ का आटा

- दो चम्मच जौ के आटे में दही मिलाकर फेस पेस्ट तैयार कर लीजिये।

- इस पेस्ट को फेस पर मास्क की तरह लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। इसके बाद रगड़ कर ठन्डे पानी से चेहरा साफ़ कर लीजिये।

नींबू के टुकड़े


सन टैनिंग दूर करने में नींबू भी आपका सच्चा साथी बन सकता है। नींबू को गोल गोल काट लीजिये। इससे चेहरे के टैनिंग एरिया पर स्क्रब करके 20-25 मिनट तक लगे रहने दीजिये। फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो लीजिये।

पका पपीता एवं शहद

पपीते के फायदे कई हैं। क्योंकि यह पोटैशियम का स्रोत है, इसे लगाने से यह आपके चेहरे को आवश्यक नमी प्रदान करता है और चेहरे को मुर्झाने नहीं देता।
- पके हुए पपीता के टुकड़े को छीलने के बाद मसल लीजिये। इसे शहद के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।

- इस पेस्ट को फेस पर लगाने के 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लीजिये।


बेसन, गुलाब जल एवं एलोवेरा

- दो चम्मच बेसन में एक चम्मच एलोवेरा जेल एवं एक चम्मच गुलाब मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिये।

-इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। फिर पानी से स्क्रब करके चेहरा साफ कर लीजिये।

आलू का रस

- आलू को पीस कर छन्नी से छान कर जूस निकाल लीजिये या आलू को ग्रेटर से घिस कर जूस निकाल लीजिये।

- इस जूस को चेहरे पर लगाने के 30 मिनट बाद चेहरे को साफ़ कर लीजिये।