क्या उड़ने लगे हैं आपके भी सिर से बाल, ये 5 घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद

वर्तमान समय की जीवनशैली में खानपान की गलत आदतें शरीर को पूरा पोषण नहीं दे पाती हैं जिसकी वजह से सेहत को तो नुकसान होता ही हैं लेकिन इसी के साथ बालों से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ जाता हैं। देखा जा रहा हैं कि कई लोगों के सिर से बाल बहुत कम उम्र में ही उड़ने लगे हैं और गंजेपन की शिकायत सामने आने लगी हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से गंजेपन की इस समस्या से निजात पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

दही का मास्क

दही बालों के लिए कंडीशनर के रूप में काम करता है। यह न केवल गंजेपन की समस्या को दूर करता है बल्कि बालों को झड़ने-गिरने से भी रोकता है। नियमित रूप से दही का मास्क लगाने से बेहतर परिणाम सामने आते हैं।

अरंडी का तेल

अरंडी के तेल को गंजापन दूर करने की सबसे ताकतवर औषधि के रूप में माना जाता है। अरंडी का तेल मॉस्चराइजिंग एजेंट के रूप में काम करता है। अरंडी का तेल बाल और त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आपको करना ये है कि अपनी हथेली पर थोड़ा सा अरंडी का तेल लें और उससे सिर पर लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें। ऐसा करने से न केवल बालों की जड़ों को पोषण मिलेगा बल्कि जल्द ही आपके सिर पर बाल भी उगने लगेंगे।

प्याज का रस और शहद की बूंदों का मिश्रण

प्याज में पाया जाने वाला सल्फर हमारे सिर में रक्त के प्रवाह में तेजी लाता है। इसके लिए आपको प्याज को काट कर उसका जूस निकालना है। उसके बाद उसमें शहद की कुछ बूंदे मिला लें। दोनों के मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से बालों की जड़ में रक्त संचार बढ़ा जाएगा और फंगस व बैक्टीरिया की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। ऐसा करने से गंजेपन की बीमारी भी ठीक हो सकती है।

ऐलोवेरा जेल

हर्बल पौधे के रूप में मशहूर ऐलोवेरा बाल और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐलोवेरा जेल बालों को बढ़ाने में काफी मदद करता है। इसके लिए आपको करना केवल ये है कि रोजाना थोड़ा सा ऐलोवेरा जेल सिर पर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको जल्द ही असर दिखने लगेगा। एलोवेरा से बालों की जड़ में बंद छिद्र फिर से खुल जाते हैं।

नींबू का रस

नींबू बालों के झड़ने-गिरने, रूसी को खत्म करने, सूखे बालों जैसी समस्याओं में बेहद काम आता है। इसके लिए आपको करना ये है कि नींबू के रस को तेल में मिला कर लगाएं और उससे सिर की मालिश करें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको जल्द ही परिणाम देखने को मिलेंगे।