जुओं की समस्या से हो चुके हैं परेशान, इन घरेलू उपायों से मिलेगा आपको आराम

मॉनसून और गर्मी के संगम का मौसम जारी हैं जिसमें उमस और पसीने की वजह से लोगों को बहुत परेशान होना पड़ रहा हैं। ऐसे में इस मौसम में बालों में खुजली की समस्या का भी सामना करना पड़ता हैं। सिर में बार-बार खुजली होना पसीने और रूसी का ही संकेत नहीं होता। कई बार बालों में जुएं भी पड़ जाती हैं, जिसकी वजह से हमारे हाथ बार-बार सिर की ओर खुजलाने के लिए बढ़ते हैं। जुएं न सिर्फ खून चूसती हैं, बल्कि कई अन्य समस्याओं को भी जन्म देती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि जितना जल्दी हो सके इनसे छुटकारा पाया जाए। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जुओं की समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपयों के बारे में...

प्याज का रस

बालों के जुएं हटाने के लिए प्याज का रस लगाना लाभकारी साबित हो सकता है। दो से तीन प्याज लें और मिक्सी में पीसकर उसका रस निकालें। अब उसमें एक छोटी चम्मच हल्दी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। फिर इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद बालों को शैंपू से धो लें।

सिरका

सिरका उस गोंद को ढीला करने में मदद करता है जो बालों की जड़ों में लीखों को चिपकाए रखता है, जिससे उन्हें निकालना आसान हो जाता है। इस्तेमाल के लिए पानी और सफेद सिरके को बराबर मात्रा में मिला लें। इस घोल को बालों और सर पर लगाएं, फिर एक घंटे के लिए शॉवर कैप से ढक दें। लीखों को हटाने के लिए लीख वाली कंघी से बालों में कंघी करें।

नींबू

दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच अदरक का पेस्ट मिलाएं और इसको अपने सिर में 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और सूख जाने पर ठण्डे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में दो बार करने से बेहतर परिणाम मिलता है।

नीम

जब सिर में ढेर सारी जुंए पड़ जाएं, तो एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक नीम की शक्ति पर भरोसा करें। एक कप नीम की पत्तियों को उबालें और पेस्ट बना लें। इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर इसे गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें। नीम में एक प्रकार का कीटनाशक पाया जाता है, जो जूं को खोपड़ी पर प्रजनन करने से रोकता है।

लहसुन

लहसुन में प्राकृतिक परजीवी विरोधी गुण होते हैं जो जूँ को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए लहसुन की कुछ कलियाँ पीस लें और उन्हें नींबू के रस के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट से एक घंटे तक लगा रहने दें। अच्छी तरह धोएं और बालों में कंघी करें।

जैतून का तेल

जैतून के तेल से जूं का दम घुटने लगता है और वह रोतों रात खत्‍म हो जाती हैं। लेकिन इसे रात भर बालों में लगाया जाना चाहिए। बालों में तेल लगाकर शावर कैप पहनने से ये घंटों तक सांस नहीं ले पातीं और मर जाती हैं। दूसरे दिन इन्‍हें सिर से निकालने के लिए कंघी करनी होगी।

मेथी का पानी

मेथी का पानी भी बालों के जुओं को मार कर नष्ट कर सकता है। मेथी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो बालों के लिए लाभकारी माने जाते हैं। उन्हीं में से एक गुण है एंटी माइक्रोबियल गुण जो कई प्रकार के बैक्टीरिया और जीवों को मार सकता है। एक ग्लास पानी में एक चम्मच मेथी दाना रात भर भिगोने के लिए रख दें। अगली सुबह उसका पेस्ट बनाएं और अपने बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें।

तुलसी

तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाएँ और इसे सिर में लगा कर 20 मिनट तक सूखने दें। सूख जाने पर सिर को धो लें तथा सोने से पहले भी कुछ पत्तियों को तकिए के नीचे रखें। जूं की दवा के लिए तुलसी औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

नमक

नमक निर्जलीकरण और जूँ और लीख को मारने में मदद कर सकता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए नमक और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाएं। पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए शॉवर कैप से ढक दें। जूं और लीख हटाने के लिए बालों को धोएं और कंघी करें।

ट्री टी ऑयल

हर्बल टी ट्री ऑयल प्राकृतिक नसेक्‍टीसाइड है, जूं को जड़ से निकालने में मददकरता है। इस तेल को नारियल के तेल के साथ मिक्‍स करें और सिर पर अच्‍छी तरह से लगाएं। 2 घंटे के बाद अपने बाल शैंपू से धोकर कंघी से जूंओं को निकाल दें।