हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती हैं। जो प्रदूषण और तेज धूप के चलते खराब हो जाती हैं। खासतौर पर हाथ की कोहनियाँ इस प्रदूषण के कारण काली होने लग जाती हैं, जो हाथों और शरीर की सुन्दरता को कम करती हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाने की। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ नुस्खें लेकर आए हैं जो कोहनी का कालापन दूर कर आपके हाथों की सुन्दरता लौटाएँ। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
*
नारियल का तेलनारियल का तेल में नींबू के रस को मिला कर इस्तेमाल करने से कोहनी का कालापन तेजी से दूर होता है। इस मिक्सर में एक चम्मच नारियल तेल और आधा चम्मच नींबू को जूस मिलाना चाहिए। साथ ही इसे लगाने के बाद करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो ले।
*
नींबूनींबू के साथ शहद का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसमें एक चम्मच शहद के साथ एक नींबू को मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाना चाहिए। इसके बाद इसे 20 मिनट बाद साफ पानी से धो ले।
*
दहीएक चम्मच सिरका और थोड़ा सा दही लें। इस पेस्ट को अपनी कोहनी पर लगाएं और कुछ समय के लिए सुखने के लिए छोड़ दे। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद मॉश्चराइजर का प्रयोग करें। इस प्रयोग को रोज तीन से चार सप्ताह करें।
*
चीनीऑलिव ऑयल और चीनी को पेस्ट तैयार करके इसे कोहनियों पर लगाना चाहिए। इसे कोहनी पर कुछ मिनटों तक मसाज करनी चाहिए। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसे रोज लगाना चाहिए।
*
बेकिंग सोडा
एक चम्मच बेकिंग सोडा और दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे पेस्ट से कोहनियों को साफ करें। कुछ मिनटों तक इस प्रक्रिया को करने के बाद इसको गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हर दूसरे दिन अपनाएं।
*
एलोवेराइसके लिए आपको एलोवेरा का ताजा जेल लेना होगा। इसके जेल को सीधे कोहनियों पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हर दिन करें। कुछ सप्ताह बाद ही आपको इसके परिणाम देखने को मिल जाएंगे।