क्या आपकी स्किन पर भी पड़ गए हैं चश्मे के निशान, इन 9 उपायों से करें इन्हें दूर

वर्तमान समय में आंखों की रोशनी कम होने की समस्या का सामना कई लोग कर रहे हैं जिसे दूर करने के लिए चश्मे का इस्तेमाल किया जाता हैं। कई लोगों को तो बिना चश्मे के कुछ कदम चलना भी मुश्किल हो जाता है। चश्मा जरूरत जरूर हैं लेकिन यह स्किन के लिए परेशानी भी बना हुआ हैं। जी हां, चश्मे के लंबे समय तक इस्तेमाल से आंख के नीचे और नाक पर काले घेरे के साथ निशान भी पड़ने लगते है। यह चहरे की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करते हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि इन निशानों से मुक्ति पाई जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप चश्में से बने इन निशानों को हटा सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

खीरा

खीरे का रस हमारी त्वचा के दागों को खत्म करने का सबसे पुराना और घरेलु उपाय है जिसका उपयोग चेहरे के काले घेरे को कम करने के लिये एंव शरीर की ठडंक के लिये उपयोग किया जाता रहा है। आंखों में हो रही जलन को दूर करनें में खीरे की स्लाइस का प्रयोग किया जाता है। इसके लिये आप खारे की स्लाइस काटकर या उसके रस को निकालकर चेहरे पर पड़े दागों पर लगाये और धारे धीरे मॉलिश करते जाये इससे आपके चेहरे के दाग धब्बे कम होगें।

नींबू

नींबू के रस को आप चश्मे के निशान वाली जगह पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पानी से साफ कर लें। नींबू के रस में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज दाग-धब्बों को कम कर चेहरे में निखार लाता है। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं, फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। जिस तरह से आप खीरे के रस का उपयोग दागों को कम करने के लिये करते है यदि आप उसमें नीबू के रस की भी मात्रा मिलाकर त्वचा पर इसका इस्तोमाल कर सकते है।

गुलाब जल

गुलाब जल का उपयोग चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता को निखारनें में काफी समय पहले से बहुतायात मात्रा में किया जाता रहा है। यह आपकी त्वचा में स्किन टोनर के रूप में काम कर त्वचा के दाग धब्बों को दूर करता है। इसके लिये आप गुलाब जल को एक रूई में भिगोकर चेहरे पर पड़े दागों पर लगाते हुए हल्के हाथों से मालिश करें और कुछ देर के लिये सूखने के लिये छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

शहद

एक कटोरी में शहद और दूध के बराबर मात्रा लेकर इसमें मिलाएं साथ ही कुछ मात्रा में जई के आटे की भी डालें यह चेहरे पर पड़े काले घेरे को दूर करता है। कोले दाग को दूर करने के लिये एक जादुई औषधि के रूप में काम करता है। इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक यू ही लगे रहने दें। यह प्राकृतिक उपाय आपके चेहरे के दागों को दूर करने का चमत्कारिक उपाय सिद्ध होगा।

टमाटर लगाएं

टमाटर के जूस के इस्तेमाल से चश्मे से होने वाली पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है। इस्तेमाल के लिए पहले टमाटर को आधा काट लें और फिर उसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। लगाने के बाद कुछ मिनट के लिए रस को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। फिर सूखने के बाद त्वचा को पानी से धो दें। इसके अलावा आप टमाटर के जूस को भी प्रभावित क्षेत्र पर लगा सकते हैं। लगाने के बाद कुछ देर अच्छे से मसाज करें और फिर जूस के सूख जाने के बाद त्वचा को पानी से धो दें।

संतरे का रस

संतरे के रस में विटामिन सी का मात्रा पाई जाती है जो त्वचा के दाग धब्बों को दूर कर चेहरे को चमक प्रदान करनें में अहम भूमिका निभाता है। इसका उपयोग करने के लिए आप सतंरे के रस को लें या फिर संतरे के छिलके को भी पीसकर इसका उपयोग आप अपने चेहरे के लिये कर सकती है। इसे 15 मिनट तक लगाये रहने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

ऑयली मसाज

चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में बादाम का तेल काफी अच्छा उपचार माना गया है इस तेल की मॉलिश अपने नरम हाथों से रोज करें। इससे आपके चश्में से होने वाले दाग को दूर करने का सबसे बढ़िया उपचार माना गया है। बादाम के तेल में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है। जो त्वचा की देखरेख के लिये प्राकृतिक औषिधि के रूप में काम करती है।

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला जेल आपके चेहरे के निशान को दूर करने के साथ ही यह चश्मे से होने वाले दागों को कम कर दागों को हटाता है। इसके लिये आप एलोवेरा की ताजी पत्ती को छीलकर उसके अंदर से निकले लिसलिसे पदार्थ को निकालकर अपने चेहरे पर पड़ने वाले दागों पर लगाये और हल्के हल्के हाथों से उस स्थान की मालिश करें। जिससे चश्में के द्वारा बने दाग से आपको काफी राहत मिलेगी इसे आप लगाने के 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

कच्चा आलू

आलू में प्राकृतिक ब्लीच मौजूद होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल आप चश्मे से पड़ने वाले निशान को कम करने के लिए कर सकते हैं। आलू दाग को हल्का करने में मदद करता है। पहले आलू को छील लें और फिर उसे पतले-पतले टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को प्रभावित क्षेत्र पर रगड़ें और तब तक रगड़ें जब तक आलू का जूस न निकल जाए। अब आलू के जूस को सूखने के लिए छोड़ दें। फिर त्वचा को पानी से धो दें। इसके अलावा आप आलू को मिक्सर में डालकर उसका जूस तैयार कर सकते हैं और फिर इसके जूस को प्रभावित क्षेत्र पर लगा लें। लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए जूस को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और फिर त्वचा को पानी से धो दें।