बालों से जुड़ी समस्या किसी भी महिला के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनती हैं। क्योंकि बालों से महिलाओं का आकर्षण बढ़ता हैं। ऐसे में जरूरी हैं की बालों की अच्छे से देखभाल की जाए और इसका ध्यान रखा जाए कि उन्हें किसी चीज से नुकसान तो नहीं हो रहा हैं। आज हम इस कड़ी में आपके लिए कुछ ऐसी हेयरस्टाइल की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके बालों की दुश्मन बनती हैं और उन्हें बर्बाद कर रही हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में। हाई टाइट पोनीटेल
शैंपू के बाद पहले दिन बाल काफी लहराते हैं और तीसरे दिन अपने आप (ग्रीसी) ऑयली भी हो जाते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों को पोनी टेल हेयरस्टाइल का सहारा लेना ही पड़ता है। सेलिब्रिटीज की बात करें तो अक्सर कई अभिनेत्रियां इस हेयरस्टाइल में नजर आती हैं, हेयरस्टाइलिस्ट इसे इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि ये त्वचा को खींचती है जिससे त्वचा टाइट और यंग लगती है। हालांकि हाई टाइट पोनीटेल कभी-कभी बनाई जाए तो ठीक है, लेकिन अक्सर ये हेयरस्टाइल बना बालों को नुकसान पहुंच सकता है। मेसी बन
पूरे दिन बाल में बन बनाकर रखना बाल टूटने और अधिक खिचाव का कारण बन सकता है, इसे बिना गर्मी के लहरों के वादे के लिए बिस्तर पर पहनना बदतर है। जैसे आप बन बनाकर सोने जाती हैं तो जड़ों पर खिंचाव मजबूत हो जाता है, जिससे रात में अधिक बाल टूटते हैं। अधिकांश बाल विशेषज्ञ इसे रोकने के लिए बालों को खुला या ढीला बांधने का सुझाव देते हैं। रेशम के तकिए या रेशम के हेयरबैंड का इस्तेमाल बाल को टूटने से रोक सकते हैं।