वर्तमान समय के परिवेश में गंदगी, तेज धूप, केमिकल्स, खानपान आपके बालों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं जिसकी वजह से बालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसमें से एक हैं दोमुंहे बाल। ऐसी हालत में अगर बालों का ध्यान नहीं रखा जाए और उन्हें पूरा मॉइश्चर न मिले तो बालों की हालत और खराब हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स की मदद लेती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जो आसान होने के साथ ही सस्ते हैं और आपकी दोमुंहे बालों की समस्या का निवारण कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
एलोवेरा और कैस्टर ऑयलएलोवेरा और कैस्टर ऑयल का मास्क बहुत आसानी से तैयार हो जाता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा झंझट की जरूरत नहीं होती। इसके लिए आप तीन से चार चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें दो चम्मच कैस्टर ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को बालों की स्कैल्प में और बालों के ऊपर स्प्लिट एंड्स में लगाएं। करीब एक घंटे तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शेंपू से धो लें। ऐसा करने से दोमुंहे बालों की समस्या नहीं बढ़ेगी और जो पहले से परेशानी है, वो कुछ समय में ठीक हो जाएगी।
पपीता और दही पपीते में पापेन नामक एंजाइम पाया जाता, जो डेड स्किन को हटाने का काम करता है। इसमें मौजूद विटमिन-ऐ, ई और बीटा कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सिडेंट बालों को भीतर से स्वस्थ रखते हैं। इससे दो मुंहे बालों की परेशानी नहीं होती। हेयर मास्क बनाने के लिए अपने बालों की लेंथ के अनुसार एक पका हुआ पपीता लें। इसके छिलके निकालकर उसे मिक्सी में ब्लेंड कर लें। अब इस पेस्ट में आधा कप दही मिलाएं और 30 मिनट तक इसे बालों में रखें। अब सादे पानी से हेयर वॉश कर लें।
कोल्ड वॉटर थेरेपी एक्सपर्ट मानते हैं कि कोल्ड वॉटर थेरेपी बालों पर गजब का काम करती है। ये हेयर फॉलिकल को मजबूत बनाती है और बालों में शाइनिंग लाती है। कोल्ड वॉटर थेरेपी से बालों में ब्रेकेज प्रॉब्लम को दूर करता है। इसके लिए आपको पानी को डबल बॉईलर में उबलना है और उसे रूम टेम्प्रेचर पर ठंडा करना है। रूम टेम्प्रेचर पर ठंडा होने के बाद उसे फ्रीज में कम से कम 1 घंटे के लिए रखना है। अब इस कोल्ड वॉटर में बालों के निचले हिस्से को डिप करना है। सप्ताह में दो बार ये प्रक्रिया दोहराएंI इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और स्प्लिट एंड्स भी खत्म हो जाते हैं।
म्योनीजयदि आप वेजिटेरियन म्योनीज का इस्तेमाल करते हैं, तो बेशक यह बालों को स्मूद करने का काम करेगा। यह विटमिन, प्रोटीन और फैटी एसिड से भरपूर होता है। फैटी एसिड होने की वजह से यह बालों में मॉइस्चर बनाए रखता है। साथ ही उन्हें नैचरली स्ट्रेट करता है। आप इसे सीधे बालों में हेयर मास्क की तरह लगा सकती हैं। म्योनीज को 15 से 20 मिनट के लिए लगे रहने दें और फिर जेंटल शैंपू से स्कैल्प को अच्छे से क्लीन कर लें।
दूध और शहददूध और शहद से बना हेयर मास्क भी काफी प्रभावी होता है। इसके लिए आपको थोड़ा दूध, एक अंडा और दो चम्मच शहद की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरी में थोड़ा सा दूध डालें, अंडे का पीला भाग डालें और दो चम्मच शहद। इन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर धो लें। कुछ दिनों में काफी असर दिखेगा।
गर्म तेल से करें चंपीअगर आप बालों में रेग्युलर तेल लगाते हैं और मसाज करते हैं तो बाल नैरिश और हेल्दी बने रहते हैं। अगर आपके बाल पहले से दोमुंहे हो चुके हैं तो नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और 10 मिनट मसाज करें। बालों का रूखापन जाएगा और धीरे धीरे बाल नॉर्मल हो जाएंगे।
केला और दहीकेले का मास्क भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आपको एक केला लेकर इसे अच्छी तरह से मैश करें। इसके बाद एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिक्स करें। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर स्प्लिट एंड्स तक लगाएं। अगर बाल लंबे हैं तो दो केले मैश करें और इसमें दही और शहद भी दो दो चम्मच मिलाएं। करीब एक घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शेंपू से सिर धो लें।
अंडा और ऑलिव ऑयलअंडा बालों पर एक टॉनिक की तरह काम करता है। खासतौर से इसका योक यानी पीला भाग। इसमें बायोटिन नामक एक तत्व पाया जाता है, जो बालों को रिपेयर करने का का काम करता है। साथ ही यह बालों को झड़ने और असमय सफेद होने से रोकता है। अंडे का हेयर मास्क बनाने के लिए 1 अंडा और ऑलिव ऑयल मिलाएं, चाहे तो नारियल या बादाम तेल भी ले सकते हैं। अब इस मिक्सचर को हेयर मास्क की तरह बालों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। हेयर को जेंटल शैंपू से वॉश करें।