बालों की देखभाल के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन प्राकृतिक नुस्खों के सामने सभी प्रोडक्ट्स फीके पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए बालों के अनुसार इस्तेमाल किए जाने वाले हेयर मास्क की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके बालों की मजबूती और चमक बनी रहेगी। ये हेयर मास्क आपके दो-मुंहे बाल या बेजान बालों की समस्या को भी आसानी से दूर करेंगे। इन हेयर मास्क को आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
कर्ली बालों के लिए
अगर आपके कर्ली बाल हैं, तो आप केले, जैतून का तेल और शहद की मदद से अपने बालों के लिए मास्क तैयार कर सकती हैं। केले में पोटेशियम की अच्छी मात्रा होती है और इसका प्रयोग बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं है। जबकि जैतून का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है। साथ ही शहद बालों की कंडीशनिंग करता है। आप इन सभी के मिश्रण से हेयरमास्क तैयार करें और उसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं। इससे ना केवल बाल हाइड्रेट होंगे बल्कि बालों को खोई हुई चमक वापस मिलेगी।
ऑयली बालों के लिए
अगर आपके बाल भी ऑयली यानि कि तैलीय हैं तो अंडा और नींबू का हेयरमास्क आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अंडे में नेचुरल कंडीशनर होता है। इसके अलावा विटामिन और फैटी एसिड से भी भरपूर होता है। वहीं नींबू बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखता है। क्योंकि इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं। इस मास्क को गीले बालों पर लगाएं और एक शाॅवर कैप पहन लें। ध्यान रहे कि इस मास्क को कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखें और फिर शैम्पू और कंडीशनर के साथ धो लें।
सभी टाइप के बालों के लिए
नींबू का रस, एवोकैडो, जैतून का तेल और शहद से बना हेयरमास्क सभी तरह के बालों की क्वालिटी के लिए बेस्ट है। यानि बाल की कोई भी वैरायटी क्यों ना हो ये आपके लिए अच्छा विकल्प है। आप इन सब के मिश्रण को स्मूदी की तरह बना लें और बालों में लगाएं। एवोकाडो बालों को स्ट्रेट करता है, वहीं नीबू से इचिंग की समस्या दूर होती है। साथ ही बैक्टीरिया भी नहीं जम पाते। साथ ही शहद और जैतून का तेल भी अपना काम अच्छे से करते है। आप इसे 45 मिनट बालों में लगाने के बाद धो लें। रिजल्ट खुद-ब-खुद आपको नजर आएगा।
रूखे बालों के लिए
अगर आप अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो आप एवोकाडो, सेब का सिरका, ओट्स, रामबांस और नारियल के साथ अच्छा सा हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। ये सारी सामग्री आपके बालों की खोई हुई चमक और रूखेपन को वापस लौटाने में मदद करती है। आप इस मिश्रण में दही में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसे गीले बालों में लगाएं और कम से कम 20 से 25 मिनट तक अपने बालों में लगाकर छोड़ दें और फिर उसे मालिश करते हुए छुड़ा दें। या फिर आप बस आधा कप फ्लैट बीयर लें। उसमें 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल और 1 कच्चा अंडा मिलाकर इस मिश्रण को लगायें। लगभग 20 मिनट के बाद धोयें।
लंबे बालों के लिए
लंबे बालों की चाह किसे नहीं होती। वहीं अगर रुसी की समस्या हो जाए तो परेशानी दोगुनी हो सकती है। आप अगर रुसी रहित लंबे हाइड्रेटेड बाल चाहती हैं तो अदरक और नारियल के तेल का मास्क बनाकर तैयार करें। इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं। बता दें अदरक में मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन की अच्छी मात्रा होती है। जो बालों को झड़ने से रोकती है। वहीं जैतून के तेल से बालों को कंडीशन करने में मदद मिलती है। ये मास्क बालों की नमी बनाए रखने के लिए काफी फायदेमंद है।