इन आसान ब्यूटी टिप्स की मदद से घर पर ही पाये पार्लर जैसा लुक

हर महिला किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले अच्छे से तैयार होना पसंद करती हैं। वे अपने कपड़ों के साथ अपनी खूबसूरती के लिए पार्लर जाना भी पसंद करती हैं। लेकिन कभी-कभार ऐसा होता है कि पार्लर जाने का समय नहीं मिल पाता हैं और आपको निराशा होती हैं। तो ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जिनकी मदद से आप पार्टी के लिए फटाफट तैयार भी हो जाएंगी और पार्लर वाला लुक भी मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में।

* नेचुरल लुक के लिए लगाएं कंसीलर

चेहरे को फ्रेश और नेचुरल लुक देने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके लिए कंसीलर के दो शेड का इस्तेमाल करें। लाइट कंसीलर को आंखों के पास लगाएं और डार्क कंसीलर को चेहरे के बाकी हिस्सों पर एप्लाई करें। इसके बाद बाकी के मेकअप को एप्लाई करें।

* फेस और होठों के मेकअप का रखें ध्यान


अगर चेहरे की खूबसूरती को निखराना चाहती हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि लिप्स पर डार्क लिपस्टिक लगाएं और चेहरे का मेकअप हल्का रखें।

* लिप्स को बनाएं ड्रामाटिक

अपने लिप्स को सुंदर और बोल्ड दिखाने के लिए सबसे पहले लिप्स पर कंसीलर लगाएं। उसके बाद जिस कलर की लिपस्टिक आप लगाने जा रही हैं उसी कलर के लिपलाइनर से होठों की आउटलाइनिंग करें। ऐसा करने से आपके लिप्स बहुत आकर्षक लगेंगे और आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी।

*आंखों का मेकअप


आपकी आंखें आपके चेहरे की पहचान होती हैं इसलिए इनका मेकअप करते समय खास ख्याल रखें। सबसे पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस तैयार कर लें। इसके बाद हल्के ग्रे कलर की आईलाइनर पेंसिल से ऊपर से नीचे की ओर लाइनर लगाएं। बाद में इसे उंगलियों की सहायता से स्मज कर दें। इससे स्मोकी लुक आता जाता है। इसके बाद मस्कारा लगाएं।