इस भागदौड़ भारी जिंदगी में चहरे की रंगत की तरफ ध्यान देना बहुत मुश्किल हो जाता हैं जो कि महिलाओं की चाहत को दबाने जैसा हैं। रोजाना धूप, धूल-मिट्टी से स्किन की रंगत कम होने लगती है। ऐसे में महिलाओं की चाहत होती हैं कि आज की पार्लर जाकर न्यू ईयर पार्टी के लिए अच्छे से तैयार होवें। हांलाकि कामकाजी महिलाओं के लिए इसका समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही एक ऐसा स्क्रब बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जो मिनटों में आपके चहरे को रंगत प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में। आवश्यक सामग्री
- 2 चम्मच कॉफी पाउडर - 1 चम्मच चीनी - आधा चम्मच नारियल का तेलबनाने की विधि
-सबसे पहले कॉफी पाउडर, चीनी और नारियल का तेल को मिलाएं। - तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 5 से 10 मिनट तक इसे स्किन पर लगे रहने दें। - अब हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर क्लीन टॉवल से पोछ लें। - बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करें।