परफेक्ट लुक के लिए अपनी आउटफिट के अनुसार करें मेकअप, जानें इसके बारे में

मेकअप किसी भी महिला के लुक को और भी खास बनाने में मदद करता है। महिलाएं तैयार होते समय घंटों शीशे के सामने खड़े होकर अपने लुक को परफेक्ट बनाने की कोशिश करती हैं और अपनी आउटफिट के साथ मेकअप को मैच करने की कोशिश करती हैं। मेकअप के दौरान कलर सलेक्शन काफी हद तक आपके आउटफिट के कलर पर निर्भर करता है। इसे ध्यान में रखा जाए तो कुछ टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप पार्लर जैसा लुक पा सकेगी। हम आपको यहां ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहें हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी ड्रेस के साथ मेकअप को मैच कर सकती है। आइये जानते हैं इनके बारे में...

मेटालिक और ज्वैलरी टोन फैब्रिक के साथ रेड लिपस्टिक

अगर आपके आउटफिट में मेटालिक और ज्वैलरी टोन फैब्रिक हो तो ऐसे में आप पाउडर युक्त फाउंडेशन और कॉपेक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी आंखों का मेकअप न्यूड रखें और अपने होंठो पर रेड कलर की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।

ब्लैक आउटफिट के साथ न्यूड लिपस्टिक

अगर आप ब्लैक कलर आउटफिट के साथ अपनी आईज को अधिक बोल्ड लुक दे रही हैं तो ऐसे में आप अपने लिप्स को एक न्यूड लुक दें। ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ न्यूड लिपस्टिक आपके लुक को अधिक बैलेंस कर सकती हैं। अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें ब्राइट कलर लिपस्टिक लुक कैरी करना अच्छा लगता है। तो आप ब्लैक आउटफिट के साथ पिंक, रेड, मैजेंटा या ऑरेंज लिप कलर लुक को कैरी कर सकती हैं। आप ब्लैक आउटफिट के साथ स्मोकी आईज लुक कैरी कर सकती हैं। आपको कंटूरिंग व हाइलाइटिंग अवश्य करनी चाहिए, ताकि आपकी बॉडी शॉर्प अधिक ब्यूटीफुली अपीयर हों।

गोल्ड ऑउटफिट के साथ ऑरेंज लिपस्टिक

हम जानते हैं कि ऑरेंज लिपस्टिक काफी रिस्की कलर है, क्योंकि आप इसे हर ऑउटफिट के साथ मैच नहीं कर सकती हैं। लेकिन अगर आप गोल्ड कलर के आउटफिट के साथ इस लिपस्टिक को ट्राई करती हैं, तो ऐसे में यह लिपस्टिक आप पर फब सकती है। इसके साथ आप पिंक कलर के ब्लश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह कॉबिनेशन आपके लुक को पूरी तरह से बदल देती है।

ब्राउन आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप

हम आपको इससे पहले रेड और ऑरेंज लिप कलर का इस्तेमाल करने की सलाह दे चुकें हैं, लेकिन आप इस कलर को हर आउटफिट के साथ ट्राई ना करें, क्योंकि यह कलर दूर से चमकते हुए नजर आते हैं। इसलिए आपसे विनती हैं कि ब्राइट आउटफिट पर कभी भी ऑरेंज या रेड शेड की लिपस्टिक के बजाय आप न्यूड शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ग्रीन आउटफिट के साथ स्मोकी इफेक्ट

अगर आप खासतौर पर किसी इवनिंग फंक्शन में ग्रीन आउटफिट को पहन रही हैं, तो ऐसे में आप मेकअप में स्मोकी इफेक्ट क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए, आप ग्रीन आईशैडो लगाएं और इसके साथ आप गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर को आइज पर अप्लाई करें। इस लुक में आप पिंक लिपस्टिक लगाएं। वहीं, पीच ब्लश से अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करें। यह एक ऐसा लुक है, जो बहुत ही अच्छा लगता है। इसके अलावा, ब्राउन शेड के साथ भी स्मोकी लुक क्रिएट किया जा सकता है। इसके लिए आप आइज पर ब्राउन आईशैडो को अप्लाई करें और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।

ब्लू कलर के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक

हम जानते हैं कि ब्लू कलर आपका भी फेवरेट होगा। आप मेटालिक ब्लू शेड आई मेकअप के साथ पिंक कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल करके अपने बालों को सिंपल बना सकती हैं।

व्हाइट आउटफिट के साथ ग्लॉसी मेकअप करें ट्राई

न्यूट्रल कलर हर कलर के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं। अगर आप भी व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ मेकअप मैच करने जा रहीं हैं तो कुछ बातों को जरूर ध्यान रखें। आप व्हाइट आउटफिट के साथ पिंक लिपस्टिक के साथ ग्लॉसी आईलुक दें सकती हैं। आप ब्राइट लिप कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।