#Beauty Tips अपनी त्वचा को सुन्दर और कोमल बनाने के लिए इन्स्तेमाल करें ये घरेलू फेसपेक

आप आपकी त्वचा को सुन्दर और कोमल बनाने के लिए कई उत्पादों का प्रयोग करते होंगे। लेकिन घर पर बने प्राकृतिक उत्पादों के सामने बाजार के बने उत्पादों की कोई महत्ता नहीं हैं। इसलिए आप अपने स्किन के अनुसार घर पर बने उत्पादों से त्वचा को निखार सक्लते हैं। इसके लिए सबसे सही उत्पाद है बेसन, जिसे आप अपनी त्वचा के मुताबिक तैयार करके निखार ला सकते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने जा रहे हैं त्वचा के अुनसार बेसन के बने फेस पैक के बारे में।

* मिली-जुली त्वचा के लिए :
इस पैक को बनाने के लिये ½ चम्मच बेसन, 1 टीस्पून ऑलिव ऑइल और ½ चम्मच नींबू का रस चाहिये होगा। इन सभी सामग्रियों को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। उसके बाद 10-15 मिनट रूक कर चेहरे को धो लें। यह पैक हफ्ते में दो बार जरुर लगाएं।

* रूखी त्वचा के लिए : सर्दियों में रूखी त्वचा यानी ड्राई स्किन की समस्या बहुत आम हो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए बेसन आुपकी मदद कर सकता है। इसके लिए, बेसन में मलाई या दूध, शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इस फेस पैक को करीब 15-20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद गुनगुने पानी से धो दें। बेसन लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नमीं मिलती है और त्वचा में निखार आता है।

* तैलीय त्वचा के लिए : अगर आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑयली है तो आप दही, रोज वॉटर और बेसन का पेस्ट लगा सकती हैं। इससे त्वचा से सारी गंदगी साफ हो जाएगी और वह कोमल हो जाएगी।

* एक्ने वाली स्किन के लिये : इस पैक को बनाने के लिये 1 टीस्पून बेसन, 2 टीस्पून ग्रीन टी चाहिये होगी। इन दोनों चीजों को मिक्स करें और अपने चेहरे पर इसे लगा कर धीरे धीरे मसाज करें। फिर 10 मिनट इसे चेहरे पर लगा कर छोड़ दें और फिर गरम पानी से चेहरे को धो लें। इसे लगाने से आपके चेहरे पर मुंहासे आने कम हो जाएंगे। इस मास्क को चेहरे पर वीकली बेसिस पर लगाएं।

* टैनिंग दूर करने के लिए : बेसन टैनिंग दूर करने के लिए काफी प्रभावशाली माना जाता है। टैनिंग दूर करने वाले इस पैक को बनाने के लिये 4 बादाम पाउडर, 1 चम्मच दूध, नींब रस और बेसन मिलाइये और चेहरे पर 30 मिनट तक लगाइये और बाद में चेहरा धो लीजिये। कुछ दिन लगातार इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर हो जाएगी।

* संवेदनशील त्वचा के लिये : इस मास्क को बनाने के लिये 1 टीस्पून बेसन और 1 टीस्पून रोज वॉटर मिला लें। एक बार यह मास्क तैयार हो जाने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे धो लें। इससे चेहरे का ऑइल साफ होगा। आप इस मास्क को हर हफ्ते लगा सकती हैं।

* डार्क आर्म और गले के लिये :
कई महिलाएं अपनी बगलों और गर्दन को साफ करने पर ध्यान नहीं देती। इस वजह से इन जगहों की त्वचा का रंग डार्क हो जाता है। इन स्थानों को साफ और गोरा रखने के लिये बेसन, दही और हल्दी साथ में मिलाएं और उस जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो कर तिल के तेल से मसाज करें।

* चेहरे के अनचाहे बालों के लिए
: अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हों और आप ब्लीच न करना चाहती हों, तो इसके लिए भी बेसन काम कर सकता है। बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और पानी की कुछ बूंदे मिलाकर उसका गाढ़ा सा पेस्ट बनाए। प्रभावित स्थानों पर हल्के हाथों से इस पेस्ट को रगड़ें। फिर कुछ देर चेहरे पर लगे रहने के बाद जब वो सूख जाए तो उसे धो लें। आप इसमें मेथी के दानों को पीसकर भी मिला सकते हैं।