दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है यहां आज गुरुवार को 472 नए मामले सामने आए इसके साथ ही यहां कुल संक्रमित मामले 8470 तक पहुंच गए है. ऐसे में सवाल उठता है कि दिल्ली में लॉकडाउन 4 जो कि 18 मई से शुरू होने वाला वह कैसे होने वाला है. जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है कि इस बार का लॉकडाउन एक नए रंगरूप का होगा जिसमें उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार लॉकडाउन में ज्यादा छूट देने वाली है. ऐसे में सवाल है कि राजधानी में लोगों को कितनी छूट मिलेगी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार मार्केट, दुकानें और मॉल को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोलने का विचार कर रही है। ऐसे में एक दिन आधी दुकानें और दूसरे दिन बाकी की आधी दुकानें खोली जा सकेंगी।
ऑड-ईवन की तर्ज पर खुले मार्केट और मॉलखबर है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के सुझाव दिया है कि मार्केट और मॉल को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोला जाए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जनता ने इस तरह के सुझाव दिए हैं। दरअसल, केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्लीवालों ने उन्हें 5 लाख से ज्यादा सुझाव दिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुझाव मिले हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाए, मास्क न पहनने वालों पर सख्त ऐक्शन लिया जाए। लोगों ने पार्क में जाने की इजाजत मांगी है, जिससे योग और वॉक की जा सके। सुझावों का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोगों स्कूल-कॉलेज को अभी नहीं खोलने का सुझाव दिया है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल-कॉलेज खोले जाएं। इस सुझाव पर हम चर्चा करेंगे और केंद्र को प्रस्ताव भेजेंगे।
उन्होंने कहा था, 'बहुत सारे लोगों ने बस सेवा शुरू करने और मार्कट, मॉल को ऑड-ईवन में खोलने की सलाह दी है। इसके अलावा लोगों ने बार्बर शॉप को बंद रखने को ही कहा है।'
पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी यह बात कही गई थी कि 15 मई तक सभी राज्य अपने-अपने सुझाव और रणनीति की जानकारी दें जिससे लॉकडाउन-4 की रूपरेखा तय की जा सके।
बस, मेट्रो चलाने का सुझावखबर है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें कहा गया है कि सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बस, मेट्रो, ऑटो और टैक्सी भी चलाई जा सकती हैं। इसके साथ ही निर्माण के कार्यों को शुरू करने का सुझाव देते हुए कहा गया है कि मजदूरों को शहर के अंदर आने-जाने की छूट दी जा सकती है। हालांकि केजरीवाल सरकार ने सलाह दी है कि कन्टेनमेंट जोन में किसी तरह की ऐक्टिविटी न शुरू की जाए।