सांवली त्वचा वाली महिलाये, इस तरह से रखे अपनी त्वचा का ख्याल

अकसर ही सांवली त्वचा वाली महिलाये अपने त्वचा के रंग से परेशान रहते देखा गया है। इस रंग की त्वचा होने पर कई बार महिलाये लोगो से मिलने पर कतराती है क्यूंकि उनके चेहरे की तरह की रंगत को लेकर उन्हें चिढाया भी जाता है। ऐसे में खुद को सुंदर बनाने के लिए वह बहुत से उपायों को कर लेतीहै लेकिन इनसे किसी भी तरह कोई फायदा मिल पाता है। आज हम आप को सांवली त्वचा को गोरा करने के तरीके के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में....

* खीरे को कसकर उसमे थोडा सा जैतून तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से सांवली त्वचा को दूर किया जा सकता है।

* आधा कप सेब का रस, 1 चम्मच गुलाबजल को मिलकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग साफ़ किया जा सकता है।

*बेसन, चन्दन पाउडर, नींबू का रस, कच्चे दूध को आपस में मिला ले। ऐसा करने से चेहरे की त्वचा साँवलापन दूर होता है। साथ ही त्वचा निकर भी जाती है।

* चिरोंजी को दूध में मिलकर पिस लेने से आँखों के निचे का सांवलापन दूर होता है। ऐसा हफ्ते में 3 बार करे। यह बहुत ही फायदेमंद उपायों है।

* सांवली त्वचा पर से तेल निकलने की परेशानी को दूर करने से लिए भी मुल्तानी मिटटी में, चन्दन पाउडर, कच्चा दूध अच्छे से मिला ले, ऐसा करने से तेल स्म्बन्धिते समस्या दूर होती है।