अपनी स्किन को निखार देने के लिए लड़कियां हर संभव प्रयास करती हैं और इसके लिए वे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं। यह आपको कुछ समय के लिए ही निखार देता हैं जो कि महंगा सौदा साबित होता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं एक ऐसे उपाय की जो आपको प्राकृतिक निखार दे। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही बना असरदार जीरे से बना फेसपैक लेकर आए हैं जो मिनटों में चहरे को निखार देना शुरू करें। तो आइये जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में। आवश्यक सामग्री
- दो बड़ा चम्मच जीरा - आधा कप चीनी - एक बड़ा चम्मच शहद - 1/2 कप बादाम का तेल - 20 ड्रॉप्स टी-ट्री ऑयलबनाने की विधि
- एक छोटा बर्तन लें। इसमें बादाम का तेल, शहद और टी-ट्री ऑयल डालें और इन्हें अच्छे से मिला लें। - अब इसमें जीरा और चीनी मिला लें। इसे इतने अच्छे से मिलाएं कि इसमें तार खिचने लगें। - आपका स्क्रब तैयार है। अब इस मिश्रण को एक बोटल में भरकर रख दें। - हफ्ते में एक से दो बार इस स्क्रब को जरूर करें।