चहरे से जुड़ी कई समस्याओं के निवारण के लिए लोग कई महंगे से महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की मदद लेते हैं। गर्मियों के इस मौसम में तो त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। ऐसे में केमिकल युक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर पर ही कॉफ़ी से बना ऐसा मास्क लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल से चहरे की जटिल समस्याओं का निवारण किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इस कॉफी मास्क के बारे में। कॉफी मास्क की सामग्री
- 1 टेबलस्पून कॉफी - 1 टेबलस्पून दही - 1 टीस्पून शहद कॉफी मास्क बनाने की विधि
एक बाउल में 1 टेबलस्पून कॉफी, 1 टेबलस्पून दही और शहद मिलाकर अच्छे से मास्क तैयार करें। ध्यान रखें कि सभी चीजें अच्छे से मिक्स होनी चाहिए। फिर ब्रश की मदद से इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रहने दें और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें, त्वचा से गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए धीरे-धीरे हटाने के लिए 2 मिनट तक मालिश करें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। इससे स्किन हाइड्रेट होगी और चेहरे की सारी गंदगी बाहर निकल जाएंगी। साथ ही स्किन सॉफ्ट बनती है।