दुल्हन के लुक पर भारी पड़ सकती हैं मेकअप से जुड़ी ये गलतियां, बचें इनसे

शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता हैं जब वह दुल्हन बनती हैं और इस दिन सबसे खुबसूरत दिखना चाहती हैं। इस खास दिन में हर लड़की एकदम परफेक्ट दिखना चाहती है और यही कारण है कि वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप और हर छोटी-छोटी चीज पर ध्यान देती है। लेकिन कई बार शादी की एक्साइटमेंट में कुछ मेकअप से जुड़ी ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिसकी वजह से उनका लुक खराब हो जाता हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता हैं। ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए आपको सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको मेकअप से जुड़ी उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुल्हन के लुक पर भारी पड़ सकती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

मेकअप में कुछ नया ना करें ट्राई

लोग ब्राइडल मेकअप करवाते समय नया एक्सपेरिमेंट करने लगते है। ऐसा करने से आपको बिल्कुल बचना चाहिए। यह कभी-कभी बहुत उल्टा पड़ जाता है और आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है। अगर आपको अपना कुछ नया लुक चाहिए तो इन सबका ट्रायल शादी से पहले ही कर लें। इसके बाद ही शादी वाले दिन उसे अपनाएं। नहीं तो यह आपके मेकअप को पूरी तरह से खराब कर सकता है।

सेम डे पर फेशियल

आइडली फेशियल को किसी खास फंक्शन से करीब 2-3 दिन पहले करवा लेना चाहिए। डीप क्लीनिंग के कारण कई बार चेहरे पर एक्ने या फिर रेडनेस की दिक्कत आ जाती है। ऐसे में दो या तीन दिन का मार्जिन चेहरे को नॉर्मल होने में मदद करता है। वहीं अगर सेम डे फेशियल करवाया और ये समस्याएं सामने आईं, तो फंक्शन के दौरान इसका असर चेहरे पर से छिपाना मुश्किल हो जाएगा।

शादी से पहले मेकअप का करें ट्राइल

ज्यादातर लोग एक गलती जरूर करते हैं। वह गलती है मेकअप का ट्रायल नहीं करना। ब्राइडल मेकअप बुक कराते समय मेकअप का ट्रायल जरीर लें। देखें कि मेकअप अपनी पसंद के अनुसार हुआ है या नहीं। अगर आपको मेकअप पसंद नहीं आता है तो आप दूसरे ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं।

बालों को ना कटाएं

शादी के एक सप्ताह पहले किसी भी तरह का नया हेयरकट कराना आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल हो सकती है। इसलिए जो भी हेयर कट कराना है उसे शादी के एक महीना पहले ही तय कर करा लें। जिससे कि शादी वाले दिन के लिए कुछ भी गड़बड़ ना हो।

दाने को पॉप करना

यह सबसे खराब चीज है जिसे आप अपनी शादी से पहले करती हैं। मुंहासों को पॉप करने से आपके चेहरे पर एक बड़ा दाग निकल जाएगा जिससे त्वचा पर सूजन आ जाएगी। इसलिए अगर पिंपल्स हैं तो उन्हें फोड़ने की गलती बिल्कुल भी ना करें। आप बस सूजन पर बर्फ रगड़े।

बॉडी मेकअप

आपको पता है कि क्यों बीटाउन एक्ट्रेसेस की स्किन वन टोन दिखाई देती है? दरअसल, इसके पीछे बॉडी मेकअप का बड़ा हाथ है। जो फाउंडेशन चेहरे के लिए यूज किया जा रहा है, उसी को बाकी बॉडी पार्ट्स पर भी लगाया जाता है। इससे जब फोटो लिया जाता है, तो चेहरे से लेकर गर्दन, कान, हाथ आदि सब एक टोन के दिखाई देते हैं। लेकिन अगर सिर्फ चेहरे और गर्दन पर फोकस किया जाए, तो अंतर फोटो में साफ पकड़ा जाएगा।

पर्याप्त पानी न पीना

वैसे तो हर किसी को आम तौर पर एक दिन में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए। लेकिन अपनी शादी के एक सप्ताह से पहले इस नियम पर सख्ती बनाए रखनी चाहिए क्योंकि पानी आपको आपकी त्वचा को तरोताजा बनाये रखेगा। कई बार लड़कियां शादी के तनाव के चक्कर में अपने खाने-पीने के प्रति लापरवाही बरतने लगती हैं, लेकिन आप भूल से भी ऐसा ना करें