खूबसूरती पाने के लिए सेलेब्स अपनाती हैं ये सस्ते तरीके, आप भी जन लें

बॉलीवुड सेलेब्स की खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन का हर कोई कायल होता है। ऐसे में हर आम आदमी के मन में एक ही सवाल उठता है कि आखिर ये सेलेब्स ऐसा क्या करते है जिसकी वजह से इनकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहती हैं। तो आज हम आपके लिए ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर और कृति सेनन तक के पसंदीदा घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनको अपनाकर आप भी इन सेलेबस जैसी खूबसूरती पा सकते हैं। ये सभी नुस्खे सदियों पुराने हैं और पुरानी पीढ़ियां इन्हीं के जरिए अपनी सुंदरता निखारती रही हैं...

- ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी त्वचा पर कई घरेलू चीजें लगाना पसंद करती हैं। इनमें केला, दही, ऐवोकाडो और शहद जैसी चीजें शामिल हैं। ऐश ने एक ब्यूटी मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे अपने बालों पर ऐवोकाडो का हेयर मास्क बनाकर लगाती हैं। तो कभी-कभी दही और केले का मास्क तैयार करके बालों को हाइड्रेट करती हैं। ताकि बाल प्राकृतिक रूप से घने और सुंदर बने रहें।

- मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लोग भले ही इनकी उम्र और इनके रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि त्वचा बहुत खूबसूरत है। मलाइका अपनी स्किन की देखभाल कई घरेलू नुस्खों से करती हैं। स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए मलाइका अपनी त्वचा पर घरेलू कॉफी स्क्रब लगाती हैं। कॉफी स्क्रब को तैयार करने के लिए मलाइका इसमें ऑलिव ऑइल और कॉफी पाउडर को मिक्स करती है और इससे डेड सेल्स और डर्ट को क्लीन करती हैं। त्वचा को हाइड्रेड रखने और फ्लॉलेस रखने के लिए मलाइका ऐलोवेरा जेल लगाती हैं।

- आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की स्किन हमेशा टाइट और ग्लोइंग नजर आती है। टाइट और ग्लोइंग स्किन के लिए आलिया अपनी त्वचा पर आइस क्यूब्स लगाना पसंद करती हैं। खासतौर पर जब इन्हें इंस्टेंट फ्रेशनेस चाहिए होती है या पफी आइज से निजात पानी होती है तो ये आइस क्यूब्स लेकर इससे अपने चेहरे की मसाज करती हैं। तुरंत ग्लोइंग और कसावट भरी त्वचा पाने का यह बहुत प्रभावी घरेलू नुस्खा है।

- कृति सेनन (Kriti Senon) अपनी त्वचा को हर्बल देखभाल देना पसंद करती हैं। त्वचा की बेदाग और निखरी हुई बनाए रखने के लिए कृति को शहद का उपयोग करना पसंद है। यह त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है और रिंकल्स, ऐक्ने जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा दिलाता है।

- कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी त्वचा पर दादी-मां के बताए घरेलू नुस्खों को अप्लाई करना पसंद करती हैं। इनमें मलाई-बेसन-दूध और हल्दी से बना फेस पैक भी शामिल है। वहीं रोज वॉटर कियारा के स्किन केयर रेजीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।

- भूमि पेडनकेर (Bhumi Pednekar) को मेकअप का बहुत शौक है। ये अक्सर मेकअप करना पसंद करती हैं और कभी-कभी तो सिर्फ फन के लिए मेकअप करना इन्हें पसंद है। हालांकि अपना स्किन केयर रेजीम ये बहुत सिंपल और सादगीपूर्ण रखती हैं। हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना ताकि स्किन हाइड्रेट रहे और चेहरे पर दादी का बताया नीम का फेस पैक लगाना इन्हें पसंद है।

- दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए अपनी डायट पर अधिक फोकस करना पसंद करती हैं। ये सही न्यूट्रिशन और हाइड्रेशन का ध्यान रखकर अपनी स्किन के ग्लो को मेंटेन रखती हैं। Deepika Padukone का पसंदीदा घरेलू नुस्खा है मसाज और ऑइलिंग। स्किन का ग्लो मेंटेन रखने के लिए दीपिका मसाज लेना पसंद करती हैं तौ बालों को घना और सुंदर बनाए रखने के लिए समय मिलते ही ऑइलिंग जरूर करती हैं।

- करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) अपनी स्किन को अपनी मम्मी के बताए घरेलू नुस्खों के माध्यम से खूबसूरत बनाए रखना पसंद करती हैं। इसलिए इनके स्किन केयर रेजीम में फ्रूट फेस पैक से लेकर माचा टी फेस पैक तक कई घरेलू नुस्खे शामिल हैं।

- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज भी अपनी खूबसूरत स्किन और फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं। उनका कहना है कि अगर आप निखरी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो ज्यादा से जयादा पानी पीएं। पानी आपकी बॉडी को डिटॉक्स करता है जिसका ग्लो आपकी स्किन पर दिखता है। इसके अलावा खूबसूरत दिखने के लिए बाहरी नहीं बल्कि आंतरिक ब्यूटी पर ध्यान देना चाहिए।