हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी स्किन ग्लो करें और चहरे पर अलग ही रंगत दिखाई दे। हांलाकि बढ़ता प्रदूषण, धूप और गलत लाइफस्टाइल व डाइट का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है। खासतौर से सांवली स्किन की लड़कियों के लिए यह परेशानी का कारण बनता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर बना एक बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से सांवली स्किन को रंगत मिलेगी और आपकी त्वचा आकर्षक बनेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में। आवश्यक सामग्री
बेसन - 1 चम्मच गांठ वाली हल्दी - 1 चम्मच कच्चा दूध - जरूरत अनुसार
बनाने का तरीका
सबसे पहले गांठ वाली हल्दी को पीसकर पाउडर बना लें। मार्केट में मिलने वाली हल्दी का इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे पिंपल्स हो सकते हैं। इसके बाद बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें।इस्तेमाल करने का तरीका
- पहले फेसवॉश से चेहरे को अच्छी तरह क्लीन कर लें। - अब 5-7 मिनट पैक से चेहरे की सर्कुलेशन मोशन में चेहरे की मसाज करें। - अब 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। - इसके बाद ताजे या गुनगुने पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो मसाज करने के बाद भी चेहरा धो सकते हैं। तब भी आपको इसका उतना ही फायदा मिलेगा।