बारिश में नहीं होगा मेकअप खराब, जानें ब्यूटी एक्सपर्ट्स की राय

महिलाएं अपने लुक्स और मेकअप को लेकर काफी उत्साहित रहती है और हर छोटी से छोटी बात का ख्याल भी रखती है ऐसे में जब बात हो मानसून की तो इसे लेकर महिलाएं हो या फिर गर्ल्स दोनों ही सबसे ज्यादा खुश नजर आती हैं लेकिन साथ ही वो इस मौसम में अपने मेकअप को लेकर भी परेशान दिखती हैं उन्हें समझ में नहीं आता कि वो इस मौसम में कैसा मेकअप करें जो लंबे समय तक उनके चेहरे की चमक को बरकरार रखे। वैसे तो इस मौसम में मेकअप से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती हैं क्योंकि नमी बढ़ने के कारण मेकअप से त्वचा पर दाग-धब्बे पड़ जाते हैं। खैर इस मौसम में भी वो खूबसूरत दिख सकती हैं। लेकिन इसके लिए हम आपके लिए ब्युटिशियन के कुछ ख़ास टिप्स लेकर आए है साथ ही बॉलीवुड से इंस्पायर्ड मेकअप की भी जानकारी देने वाले है जो आपको इस मानसून में कूल और आकर्षक लुक देगा।

वाटरप्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल

सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि इस मौसम में हमेशा बेहद कम और वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें। मेकअप करने से पहले एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और चेहरे पर फ्रेशनेश आती है। साथ ही दाग धब्बे भी नहीं होते है। हालांकि वाटरप्रूफ मेकअप सामान्य मेकअप की तुलना में थोड़ा महंगा जरूर है पर चेहरे की रंगत बनाए रखने के लिए इससे बेहतर ऑप्शन नहीं है। अगर आप बारिश में भीग भी जाएंगे तो वाटरप्रूफ काजल आईलाइनर व मस्कारा टिका ही रहेगा।

नियॉन कलर्स का करें चुनाव

बारिश के मौसम में रंगों का ख़ास महत्व होता है। वैसे आपको बताएं कि इस मौसम में नियॉन कलर्स बहुत अच्छे लगते हैं। तभी तो बॉलीवुड सेलेब्रिटी को भी आप नियॉन कलर्स के मेकअप में देख सकते हैं। चाहे वह नियॉन कलर्स में लिपस्टिक लगायें हुए हो या फिर कोई और मेकअप करेंए देखकर ही अच्छा लगता है।नियॉन कलर्स रात में काफी खूबसूरत नजर आते है ऐसे में आप भी इन कलर्स को अपने मेकअप में यूज़ कर सकती हैं।


आईज मेकअप के लिए करे वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का चुनाव

सुन्दर कजरारी आंखों को देखने को भला किसका मन नहीं करता है है ऐसे में बारिश के मौसम में आइज का मेकअप करते समय खासतौर पर वाटरप्रूफ लाइनर काजल और मस्कारे का चुनाव करना चाहिए। आपको बता दे कि बारिश के समय ज़्यादातर सेलेब्रिटी वॉटरप्रूफ आई मेकअप का प्रयोग करती हैं। चाहे आप मस्कारा लगाएं या काजल कोशिश करें कि वह बारिश में खराब न हो। इसलिए आपको स्मज फ्री आई मेकअप का सहारा लेना चाहिए।

बारिश के अनुसार हो हेयरस्टाइल

बारिश के मौसम में हेयरस्टाइल को बनाए रखना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि बारिश के मौसम में बाल फिजी होने लगते है जो आपके मानसून लुक को बिगाड़ सकते है। ब्यूटी एक्सस्पर्ट कंचन का कहना है कि किसी भी हेयरस्टाइल को फॉलो करने से पहले ये देख लेना चाहिए की आपके बाल कितने मज़बूत हैं। बाल मज़बूत होंगे तभी तो आप अच्छी हेयरस्टाइल बना सकेंगी और बालों को लम्बे समय तक बारिश में गीले रहने से भी बचाना होगा ताकि आपके बालों को डैमेज होने से बचाया जा सके।

बारिश में करे लूज़ पाउडर का इस्तेमाल

बारिश में जब भी मेकअप किया जाता है तो ब्यूटी एक्सपर्ट्स इस बात का जरूर ख्याल रखती है की वे वाटर प्रूफ हो ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी का कहना है की बारिश के मौसम में उमस के कारण मेकअप करने पर चेहरे पर पैचेज बन जाते है। इससे आपका चेहरा बहुत बुरा दिखता है ऐसे में आपको इस स्तिथि से बचने के लिए लूज़ पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे पसीना आने पर भी मेकअप पर असर नहीं होगा। बॉलीवुड में भी सेलेब्ज के मेकअप के लॉन्ग लास्टिंग बने रहें के पीछे भी यहीं कारण है एक्योंकि उन्हें लम्बी शूटिंग करनी होती है इसलिए लूज़ पाउडर के बिना उनका काम नहीं हो सकता ऐसे में गर्ल्स हो या महिलाएं वे इस बात का जरूर ख्याल रखे की मानसून में उनके मेकअप किट में लूज पाउडर जरूर शामिल हो ताकि इस बारिश के मौसम में भी वे ब्यूटीफुल नजर आ सके।

अवॉइड करें ग्लिटर आईशैडो

ग्लिटर आईशैडो आपकी पहली पसंद हो सकते है लेकिन मानसून में इनका इस्तेमाल करना ठीक नहीं है हवा में मौजूद नमी ग्लिटर को चिपचिपा और धब्बेदार दिखा सकती है तो निश्चित तौर पर आपका आईशैडो आपके गालों को धब्बेदार चमक देगा। ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी का कहना है कि ग्लिटर्स बारिश के मौसम में बहकर आपकी आंखों के अंदर भी जा सकते है ऐसे में आपको आंखों से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है।