स्किन की अच्छी देखभाल के लिए जरूरी हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सही होना, इन 9 कॉस्मेटिक को रखें फ्रिज में

स्किन की देखभाल के लिए महिलाएं बाजार से कई महंगे और अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आती हैं ताकि उनके रूप को निखार मिल सके। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि वे प्रोडक्ट्स खराब ना हो। सर्दियों के मौसम में तो ये प्रोडक्ट्स रूम तापमान पर सुरक्षित रह सकते हैं। लेकिन गर्मी के इस मौसम में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के खराब होने का डर बना रहता हैं जो कि स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के साथ ही ऐसे महंगे प्रोडक्ट्स का खराब होना जेब पर बहुत भारी पड़ता हैं। ऐसे में इन्हें फ्रिज में रखने से उनकी शेल्फ़ लाइफ़ बढ़ जाती है। फ्रिज में रखने का एक और फ़ायदा ये भी है कि जब आप इन्हें इस्तेमाल करती हैं आपके चेहरे को ये तुरंत ठंडक का एहसास देते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फ्रिज में ही स्टोर करके रखना चाहिए

आई क्रीम्स

आइ क्रीम और रोल-ऑन क्रीम्स, जिनमें मेटल नोज़ल होता है, आंखों के नीचे की त्वचा को राहत पहुंचाते हुए सूजन को कम करने का काम करती हैं। आंखों से संबंधित इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखने से इनकी क्षमता और प्रभाव में बढ़ोतरी होती है। साथ ही, इनकी ठंडक आपकी आंखों को ताज़गी का प्रभाव भी देती है।

लिपस्टिक
लिपस्टिक को फ्रिज में स्टोर करने से वे लंबे समय तक खराब नहीं होते। अगर लिपस्टिक को रूम टेंप्परेचर में रखा जाए तो ये गर्म वातावरण मे पिघलने लगते हैं और उनकें प्रयोग में आए इंग्रेडिऐंट्स खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें फ्रिज में ही स्टोर करना सेफ होता है। ये डिस्कलर नहीं होते और हमेशा नए जैसा रहते हैं।

नेलपॅालिश

नेलपॅालिश को फ्रिज में रखने से ये चिपचिपी तो रहती है। लेकिन ये फ्रिज से निकालने के कुछ देर बाद अप्लाई करें तो इसका चिपचिपापन दूर हो जाता है। इसीलिए इसे भी फ्रिज में रखना ना भूलें।

सनस्क्रीन लोशन

स्किन को गर्मी में यूवी रेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे ज्यादा समय तक बाहर रखने पर इससे मिलने वाला प्रौटेक्शन लेवल कम होने लगता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए इसे भी फ्रिज के अंदर रखना ना भूलें।

टोनर

टोनर को फ्रिज में स्टोर करने के बाद जब आप इसे इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा पर जैसे ताज़गी का जादू जगा देगा। फ्रिज में रखा होने के कारण इसमें आया ठंडापन त्वचा के रोमछिद्रों को संकुचित कर देगा, जिससे वे छोटे दिखाई देंगे और इसके बाद जब आप मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाइ करेंगी तो वे चेहरे पर समान रूप से लगेंगे।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन अगर इसे बाहर गर्म तापमान में रखा जाए तो इसका असर कम हो सकता है। इसीलिए एलोवेरा जेल को फ्रिंज में रखना ना भूलें।

शीट मास्क

त्वचा की देखभाल की दुनिया की यह सबसे नवीनतम रेंज है और यह त्वचा के लिए बेहतरीन भी है। अपने चेहरे पर अप्लाइ करने के एक घंटे पहले आप शीट मास्क को फ्रिज में रख दें। इसका ठंडापन आपकी थकी हुई त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा और साथ ही यह आपके चेहरे की सूजन को हटा देगा। यह हंगओवर और डिहाइड्रेटेड त्वचा का एक अच्छा इलाज भी है।

मस्कारा

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मस्कारा लंबे समय तक नहीं चल सकता क्योंकि गर्म तापमान में रखने पर इसमें बैक्टिरिया पनपने की संभावना होती है, जिसके चलते इसे फ्रिज में रखें या न रखें। लेकिन इसे तीन महीने में बदलना ना भूलें।

परफ्यूम

परफ्यूम का इस्तेमाल गर्मियों में ज्यादा होता है। पसीने को भगाने के लिए ज्यादात्तर लोग परफ्योम का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण कई बार परफ्यूम कपड़ों पर दाग छोड़ देता है। हालांकि इसका कारण ज्यादा तापमान में परफ्यूम को बाहर रखना होता है। लेकिन अगर आप इसे फ्रिज में रखेंगी तो ये ज्यादा लंबे समय तक खुशबूदार और अच्छा रहेगा।