जब भी कभी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक तरीकों की बात आती हैं तो इसमें एलोवेरा का नाम जरूर शामिल किया जाता हैं। विटामिन सी, ई, बीटा कैरोटीन, एंटी-बैक्टीरियल गुण जैसे कई तत्वों की वजह से एलोवेरा से स्किन और बालों को पोषित करते हुए खूबसूरत बनाया जा सकता हैं। ऐसे में आज हम आपको एलोवेरा के इस्तेमाल से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर स्किन और बालों की परेशानियों को दूर करते हुए उनकी खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
फेस स्क्रब के तौर पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
स्किन की डीप क्लीनिंग के लिए फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। यह आपकी डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर स्किन को अधिक स्मूद व इवन टोन बनाता है। आप एलोवेरा जेल की मदद से भी एक बेहतरीन सूदिंग स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री - आधा कप एलोवेरा जेल
- एक कप चीनी
- दो बड़े चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल का तरीका - चीनी स्किन को एक्सफोलिएट और स्क्रब करने में मदद करेगी, एलोवेरा त्वचा को गहराई से साफ करेगा और नींबू निशान और टैन को कम करने में मदद करेगा।
- स्क्रब बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा जेल में एक कप चीनी और करीब दो बड़े चम्मच नींबू का रस लें।
- अब आप इन सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
- इसके बाद आप नहाने से पहले इस स्क्रब को चेहरे और शरीर दोनों पर बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
सेंसेटिव स्किन के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
जिन महिलाओं की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें किसी भी प्रॉडक्ट यहां तक कि नेचुरल इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। लेकिन आप एलोवेरा जेल को बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री - एलोवेरा जेल
- खीरे का रस
- दही
- रोज ऑयल
इस्तेमाल का तरीका- सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल, खीरे का रस, दही और रोज ऑयल लें।
- अब इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब अपनी स्किन को किसी माइल्ड फेस वॉश की मदद से क्लीन करें।
- इसके बाद, पेस्ट को स्किन पर अप्लाई करें और लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें।
- अंत में, पानी की मदद से फेस को वॉश कर लें।
एक्ने को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा जेल को एक्ने व मुंहासों के उपचार के भी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो एक्ने बढ़ाने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं और आपकी स्किन को एक्ने फ्री बनाते हैं। आप इसके जेल को सीधे पर मुंहासों के उपर लगा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री - एलोवेरा जेल
- अखरोट का पाउडर
- शहद
इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल, अखरोट को आटा और शहद लें।
- याद रखें कि शहद के एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ एलोवेरा के उपचार गुण दोगुने हो जाते हैं।
- अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
- इसके बाद, आप अपनी स्किन को साफ करें और इस मिश्रण को अप्लाई करें।
- अंत में, अपनी स्किन को साफ पानी की मदद से क्लीन करें।
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
जिन महिलाओं की स्किन ड्राई होती है, उनके अक्सर रूखेपन के साथ-साथ स्किन में जलन व इरिटेशन की समस्या भी होती है और ऐसे में एलोवेरा जेल काम आता है। यह ना केवल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, बल्कि इसके सूदिंग गुण आपकी स्किन को शांत भी करते हैं।
आवश्यक सामग्री- 1-2 बड़े चम्मच एलोवेरो जेल
- एक चुटकी हल्दी
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच दूध
- गुलाब जल
इस्तेमाल का तरीका- सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल, हल्दी, शहद, दूध और गुलाब जल मिलाएं।
- अब, इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंटें ताकि आपको एक पेस्ट न मिल जाए।
- इसके बाद पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह वॉश करें और उसके बाद इसे लगाएं।
- अब इसे करीबन 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें।
- अंत में, पानी की मदद से इसे वॉश कर दें।
एलोवेरा जेल से दूर करें स्कैल्प में खुजली की समस्या
अगर आपको अपनी स्कैल्प में खुजली की समस्या है तो आप एलोवेरा जेल को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह आपके बालों में एक नई जान फूंक सकता है और उसे फिर से स्मूद और चमकदार बना सकता है।
आवश्यक सामग्री - एक चौथाई कप एलोवेरा जेल
- एक चौथाई कप एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल
इस्तेमाल का तरीका - सबसे पहले, एलोवेरा जेल और एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल को बराबर मात्रा में मिलाएं।
- अब आप रात को सोने से पहले अपने बालों में इस मिश्रण को लगाएं।
- हल्के हाथों से सिर की मसाज करें।
- इसके बाद शॉवर कैप लगाकर सो जाएं।
- अगली सुबह बालों को धो लें।
- आपको पहली बार में ही अपने बालों में काफी अंतर नजर आएगा।
- आप हर सप्ताह इस उपाय को अपनाएं। जल्द ही आपके बाल स्मूद, मजबूत और बाउंसी हो जाएंगे।