अक्सर देखा जाता है कि चहरे पर मुंहासों की समस्या होने लगती हैं जिससे छुटकारा पाने के लिए बाजार में ढेर सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं लेकिन उनके त्वचा को नुकसान भी हो सकते है। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं घर के कुदरती उपाय की जो त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए चहरे से मुंहासों को दूर भगाए। इसके लिए आज हम घर पर ही बना एक फेस पैक लेकर आए हैं जिसमें उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट के कारण यह स्किन को डैमेज होने से रोकता है। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में।
आलू से मिलेगा चहरे को निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल
चुकंदर से मिलेगी चहरे को खूबसूरती, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमालआवश्यक सामग्री
- 1 टेबलस्पून मसला हुआ केले का छिलका - 1 बड़ा चम्मच हल्दी - तेलमुक्त मॉइस्चराइजरइस्तेमाल करने का तरीका
- बताई गई चीजों का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं। - फिर अपनी त्वचा को गोलाई में धीरे से मालिश करें। - ऐसा लगभग 15 मिनट तक करें। - 15 मिनट के बाद गर्म पानी से चेहरे को धो कर पोछ लें। - फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।