रसोई में रखी इन 8 चीजों से दूर होगी चेहरे पर जमी डेड स्किन, मिलेगा निखार

स्किन की सही से सफाई ना हो तो डेड स्किन की वजह से कालापन होने लगता हैं। गर्मियों में हानिकारण यूवी किरणों के कारण त्वचा पर टैन, प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण डेड स्किन जमने लगती हैं। कई लोग मानते हैं कि चेहरा क्लेंज करने और मॉइश्चराइजर लगा लेने से ही डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। डेड स्किन को हटाने के लिए बाजार में कई तरह से कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं, लेकिन इनका नकारात्मक प्रभाव आपकी त्वचा के लिए घातक हो सकता है। ऐसे में आपको इसके लिए कुछ ऐसी चीजों की जरूरत होती हैं जो अपने कुदरती गुणों से चेहरे पर जमी डेड स्किन को निकालने में मदद करें। आज हम आपको रसोई में रखी ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित होगी। आइये जानते हैं इनके बारे में...

सोया बड़ी का इस्तेमाल

आप डेड स्किन सेल्स को सोया बड़ी की मदद से पूरी तरह साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप सोया बड़ी को कूटकर इसका पाउडर बना लें। चेहरा और गर्दन साफ करने के लिए बड़े आकार की दो सोया बड़ी काफी हैं। जबकि अगर पूरी बॉडी को क्लीन करना है तो 7 से 8 पीस सोया बड़ी चाहिए होंगी। इन्हें कूटने के बाद नारियल तेल में मिक्स करें और तैयार मिक्स से त्वचा पर जमा मृत कोशिकाओं को स्क्रब करते हुए हटा लें। फिर ताजे पानी से स्नान कर लें।

चीनी का इस्तेमाल

यह तरीका ड्राई स्किन वालों के लिए बेस्ट है। चीनी एक बहुत ही अच्छी स्किन एक्सफोलिएटर होती है। सबसे पहले एक पैन में पानी को उबालें और उसमें ग्रीन-टी डालें। अब इसमें ग्रीन-टी डालें और जब ग्रीन-टी पक जाए, तब पैन को आंच पर से उतार लें। अब जब पानी ठंडा हो जाए तब उसे एक बॉटल में भर लें। इस पानी को फ्रिज में स्टोर कर लें। जब भी आप स्क्रब तैयार करें इस पानी का प्रयोग करें। अब आपको ग्रीन-टी के पानी में चीनी और शहद मिक्स करना होगा। फिर आप इससे चेहरे को स्क्रब कर सकती हैं।

संतरे के छिलके का इस्तेमाल

ये स्क्रब डेड स्किन को हटाने का काम करता है। इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, 1 छोटा चम्मच रॉ मिल्क और 4 से 5 बूंद नारियल के तेल की जरूरत होगी। सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। इसमें रॉ मिल्क और नारियल का तेल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ देर तक स्क्रब करें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। ऑयली त्वचा के लिए आप रॉ मिल्क की जगह दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अखरोट का इस्तेमाल

वैसे तो बाजार में भी अखरोट का स्क्रब मिलता है।लेकिन अगर आप इसे घर पर तैयार करेंगे, तो यह बहुत ही फायदेमंद होगा। क्योंकि घर में सभी प्राकृतिक चीजें और शुद्धता रहेगी। आप इसके लिए एक मुट्ठी अखरोट और शहद ले। पहले आप अखरोट को मिक्सर में डालकर पीस लें और फिर एक कटोरी में थोड़ा शहद ले और अखरोट के पाउडर को मिलाएं। यह स्क्रब तैयार हो गया है। अब आप इसे मसाज करते हुए अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे या फिर जब तक सुख ना जाए। तब तक रहने दें, इसके बाद चेहरे को धो लें।

नमक का इस्तेमाल

नमक को नारियल तेल और लैवेंडर ऑयल में मिलाएं। अब इस स्क्रब का इस्तेमाल करें और 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। डेडे स्किन से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में एक बार इस स्क्रब का उपयोग करें। इसके अलावा, आप चेहरे को स्क्रब करने के लिए आधे चम्मच एप्सम सॉल्ट को अपने क्लींजिंग क्रीम में डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

ग्रीन टी का इस्तेमाल

ग्रीन टी न सिर्फ एक अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट है, बल्कि इसमें कोशिकाओं को किसी भी प्रकार के क्षति से बचाने के भी गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए ग्रीन टी के बैग को एक कप गर्म पानी में डाल दें। अब इस पानी में एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर इस मिश्रण को धीरे-धीरे से चेहरे पर मालिश करें। ध्यान रहे पानी उतना ही गर्म हो जितना आप सह सकें।इस मिश्रण को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि पानी के तापमान का पता चल सके।थोड़ी देर बाद इसे किसी साफ-मुलायम तौलिए से पोंछ लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

चावल के आटे का इस्तेमाल

यह तरीका मृत कोशिकाओं को साफ करने के साथ ही त्वचा को बहुत सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। दो चम्मच दही और एक चम्मच चावल का आटा मिक्स करके आप अपने चेहरे और गर्दन को स्क्रब कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन जवां, ग्लोइंग और निखरी नजर आती है। साथ ही एक बार में ही पूरी की पूरी डेड स्किन इस स्क्रब से निकल जाती हैं। याद रखें स्क्रब सिर्फ 4 से 5 मिनट तक करना होता है।


पपीते का इस्तेमाल

इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच पपीते का पल्प और 1 बड़ा चम्मच ओट्स की जरूरत होगी। सबसे पहले पपीते को अच्छे से मैश कर लें। इसमें ओट्स मिला लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं। इससे कुछ देर के लिए त्वचा की मसाज करें। इसे त्वचा पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। आप इस स्क्रब में दूध भी मिला सकते हैं। ये मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। ये त्वचा पर प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करेगा।