ब्लैकहेड्स हटाने के 5 घरेलु उपाय

चहेरे की खूबसूरती बनाये रखने के लिए लडकिया कई कॉस्टमेटिक संसाधनों का उपयोग करती है।  लेकिन हर बार यह आप के बजट पर भरी पड़ जाता है।  व्यस्त जिंदगी में हर रोज़ हम अपने शरीर की खूबसूरती का ध्यान नही रख पा पाते है।  जिससे चहेरे पर काले धब्बे ,डार्क सर्कल , कालापन , झारिया जैसी समस्या दिखने लग जाती है और हमारा चहेरे का ग्लो कही खो सा जस्ता है।  आमतौर पर लड़कियों में ब्लैकहेड्स की समस्या देखने को मिल ही जाती है। इससे ख़त्म करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे अपना कर आप खूबसूरत और आकर्षण नज़र आ सकते है। 

1. ब्‍लैकहेड को हटाने में टूथपेस्ट अच्छा  होता है। टूथपेस्ट की एक पतली परत लेकर काले धब्बों पर लगाएं और 25 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद इसे अच्छे इसे अच्छे से धो लें। इससे ब्लैक हेड्स धीरे धीरे कम हो जायेगे। 

2. नींबू के रस में नमक मिलाकर ब्‍लैक हेड पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक रखें। इसके बाद त्वचा को गर्म पानी से धो लें।

3.  शहद से काले धब्बो पर हलके हाथ से मालिश करने से ब्‍लैकहेड ख़त्म हो जाते है। 

4. आलूओं के छिलको को काले धब्बों पर रगड़कर लगाया जाए तो ब्लैक हेड्स तो ख़त्म होंगे ही साथ साथ त्वचा की रंगत  भी निखरेगी। 

5. बेसिंग सोडे को हल्का सा पानी में मिलाकर लगाने से भी ब्लैकहेड्स को हटाने में फायदा मिलता है।