पपीता देगा आपको खूबसूरत त्वचा, आजमाकर देखें इससे बने ये फेसपैक

अच्छे स्वास्थ्य के लिए फलों का सेवन बहुत जरूरी माना जाता है, खासतौर से पपीता जो पाचनतंत्र को अच्छा बनाता हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ये पपीता आपको खूबसूरत त्वचा भी दिला सकता हैं। जी हाँ, पपीते की मदद से आप अपने चहरे की चमक को बढा सकते हैं और निखार पा सकते हैं। आज हम आपको पपीते से बने घरेलू फेसपैक की जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आपकी त्वचा को ख़ूबसूरती मिलेगी और आप सुन्दर दिखने लगेंगे। तो आइये जानते है पपीते से बने इन फेसपैक के बारे में।

* पपीता और शहद

शहद त्वचा को अंदर से खुबसुरत बनाता है। इसके लिए मेश किये हुए पपीते में 1 चम्मच शहद को डाल दे। अब इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा ले। फिर ठंडे पानी से मुहं धो ले।

* पपीते और संतरे का रस

संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो की बेदाग त्वचा के लिए किया जाता है। इसके लिए मेश किये हुए पपीते में संतरे की कम से कम 10-15 बूंद डाल दे। फिर इसे करीब 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले। ठंडे पानी से मुहं धोकर चेहरे पर निखार लाने में सहायक है।

* पपीते और निम्बू का फेसपैक

निम्बू और पपीता को एक साथ उपयोग में लेने से त्वचा की मृत कोशिकाए दूर हो जाती है। इसके लिए पपीते को मेश कर ले। इसके बाद मेश किये हुए पपीते में नीबू की 10-12 बूंद डालकर उसे अपने चेहरे पर लगाये। इससे त्वचा निखर जाएगी।

* पपीता और टमाटर

टमाटर का उपयोग कोमल त्वचा के लिए होता ही और इसके साथ अगर पपीते का उपयोग किया जाये तो त्वचा बहुत ही सुंदर और कोमल हो जाती है। इसके लिए मेश किये हुए पपीते में टमाटर डालकर अच्छे से मिला ले अब इस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगा ले। फिर ठंडे पानी से मुहं धो ले।

* पपीता और केला

केले में केल्शियम की मात्रा बहुत आधिक पाई जाती है। यह त्वचा से झाइयो, मुंहासो को दूर करने में सहायक है। इसके लिए मेश किये हुए पपीते में केले को भी मेश कर ले। अब इसमें थोड़ी सी शहद को डालकर अच्छे से मिला ले। अब इसे चेहरे पर 10-20 मिनट के लिए लगा ले। बाद में ठंडे पानी से मुहं धो ले।