सर्दियों के मौसम में बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। हांलाकि अब सर्दी में कमी आई हैं लेकिन बालों की समस्याओं का जड़ से इलाज करने की जरूरत हैं अन्यथा यह समाप्त नहीं होगी। खासतौर से बालों में रूसी (Dandruff) की समस्या इन दिनों में आम होती हैं जिसकी वजह से बालों में खुजली चलती रहती हैं और बालों की जड़ों में कमजोरी आने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको राहत मिलेगी और रूसी से जल्द छुटकारा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
सेहत के साथ चहरे पर भी निखार लाए दूध, कैसे करें इस्तेमाल
पुरुषों की ये ग्रूमिंग मिस्टेक करती हैं उनका इंप्रेशन ख़राब
- नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाएं। 2 घंटे बाद बाल धो लें। रूसी से छुटकारा पाने का ये आसान और असरदार घरेलू नुस्खा है।
- सिरका भी रूसी से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए 2 चम्मच सिरके का रस 4 चम्मच पानी में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाकर अच्छी तरह मसाज करें। इस प्रयोग से रूसी से छुटकारा मिल जाता है।
- 5 टेबलस्पून हिना पाउडर में, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 अंडे का स़फेद भाग, 1 टेबलस्पून मेथी, 1 टेबलस्पून विनेगर, 4 टेबलस्पून दही मिलाकर रातभर भिगोएं। इसे बालों पर लगाएं और 2-3 घंटे बाद शैम्पू करें। रूसी से छुटकारा पाने का ये आसान घरेलू नुस्खा है।
- 100 मिली नारियल तेल में 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें। इस तेल का प्रयोग रोज़ रात में करें। इस तेल से बालों की जड़ोें में अच्छी तरह मसाज करें। इस तेल के प्रयोग से जल्दी ही आपके बालों की रूसी गायब हो जाएगी और आपके बाल लंबे, घने और मुलायम हो जाएंगे।
- आधा कप दही में 2 टेबलस्पून मेथी, कुछ करीपत्ता और 2 आंवला मिलाकर रातभर भिगोएं। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह बालों पर लगाएं। 1-2 घंटे के बाद शैम्पू करें। इस पैक के प्रयोग से आपके बालों से रूसी खत्म हो जाएगी और आपके बालों का रूखापन भी दूर हो जाएगा।